मौसम विभाग ने उन्नाव के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। आसमान में चारों तरफ घने काले बादल छाए हैं। जिससे भरी दुपहरी में चारों तरफ अंधेरा छाया हुआ है। रह रह कर बूंदाबांदी हो रही है। लेकिन भारी बारिश होने के आसार है।
एक घंटे की बारिश में डीएम आवास रोड पर भरा पानी
Unnao monsoon 2024 IMD issue orange alert बीते गुरुवार को नगर के सिविल लाइन, मोती नगर, कल्याणी, लोधनहार मोहल्ले में हुई डेढ़ घंटे की बारिश में चारों तरफ पानी पानी हो गया। जिलाधिकारी आवास, आईबीपी टंकी, मोती नगर, बाबूगंज, कल्याणी, प्रयाग नारायण खेड़ा जैसे मोहल्ले में भीषण जल भराव की स्थिति है। जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई।
कैसा रहेगा शनिवार 10 अगस्त का मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को बादल गरजने की संभावना है। इसके साथ ही जमकर बारिश होगी। अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रहने का अनुमान है। दक्षिण पश्चिम दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी। 68 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है। रात को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे। 60 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है।