घटना सफीपुर कोतवाली क्षेत्र की है। पड़ोस गांव के रहने वाले व्यक्ति ने नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाया। बताया जाता है मां ने घटना को दबाए रखा। किसी को जानकारी नहीं दी। समय आने पर जब पेट में दर्द हुआ तो बेटी को स्वास्थ्य केंद्र ले गई। जहां उसने बच्ची को जन्म दिया।
बाल संरक्षण अधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि जच्चा-बच्चा और पीड़िता की मां को जिला अस्पताल लाया गया है। नवजात को जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों के अनुसार दोनों स्वस्थ हैं। नाबालिग बच्ची को अपने साथ नहीं रखना चाहती है।
कोतवाली प्रभारी सफीपुर ने बताया कि रिश्ते में मामा लगने वाले शादीशुदा व्यक्ति ने यह कुकर्म किया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तारी के लिए कई टीमों को लगाया गया है। इस समय आरोपी युवक चंडीगढ़ में नौकरी कर रहा है।