उन्नाव

Unnao news: मामा ने रिश्ते को किया कलंकित, नाबालिग ने दिया बेटी को जन्म, नवजात को नहीं रखना चाहती साथ

उन्नाव में समाज को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें नाबालिग बेटी ने एक बच्ची को जन्म दिया है। रिश्ते में मामा लगने वाले व्यक्ति ने यह पाप किया है।

उन्नावAug 05, 2023 / 08:17 pm

Narendra Awasthi

Unnao news: मामा ने रिश्ते को किया कलंकित, नाबालिग ने दिया बेटी को जन्म, नवजात को नहीं रखना चाहती साथ

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में नाबालिक लड़की ने एक बच्ची को जन्म दिया है। घटना की जानकारी सामने आते ही चर्चाओं का दौर शुरू हुआ। रिश्ते में मामा लगने वाले व्यक्ति की हरकत सामने आई है। मां ने लोक लाज के भय से किसी को नहीं बताया। पेट में दर्द होने के बाद बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसने एक बेटी को जन्म दिया। बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि चाइल्डलाइन टीम को जानकारी मिली तो जच्चा बच्चा दोनों को जिला अस्पताल लाया गया। दोनों सुरक्षित और स्वस्थ हैं। सफीपुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम भेजी गई है।

घटना सफीपुर कोतवाली क्षेत्र की है। पड़ोस गांव के रहने वाले व्यक्ति ने नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाया। बताया जाता है मां ने घटना को दबाए रखा। किसी को जानकारी नहीं दी। समय आने पर जब पेट में दर्द हुआ तो बेटी को स्वास्थ्य केंद्र ले गई। जहां उसने बच्ची को जन्म दिया।

बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया

बाल संरक्षण अधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि जच्चा-बच्चा और पीड़िता की मां को जिला अस्पताल लाया गया है। नवजात को जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों के अनुसार दोनों स्वस्थ हैं। नाबालिग बच्ची को अपने साथ नहीं रखना चाहती है।

सफीपुर कोतवाली प्रभारी ने बताया

कोतवाली प्रभारी सफीपुर ने बताया कि रिश्ते में मामा लगने वाले शादीशुदा व्यक्ति ने यह कुकर्म किया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तारी के लिए कई टीमों को लगाया गया है। इस समय आरोपी युवक चंडीगढ़ में नौकरी कर रहा है।

Hindi News / Unnao / Unnao news: मामा ने रिश्ते को किया कलंकित, नाबालिग ने दिया बेटी को जन्म, नवजात को नहीं रखना चाहती साथ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.