गुजरात की लोअर कोर्ट और हाईकोर्ट में राहुल गांधी को सजा सुनाई थी। जिसके बाद लोकसभा से राहुल गांधी की सदस्यता को समाप्त कर दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी के मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने का आदेश दिया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कांग्रेसियों में खुशी की लहर दौड़ गई। जिला कांग्रेस कार्यालय में बड़ी संख्या में कांग्रेसी एकत्र हुए और राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए।
पुलिस लाइन आवास में मुख्य आरक्षी का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला, जानें मामला
सच की जीत हुई
प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य यूसुफ फारुकी ने बताया कि यह सच की जीत है। राहुल गांधी लोकसभा में सवाल ना पूछ सके। इसलिए साजिश रची गई है। लेकिन सच की जीत हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर रोक लगा दी है। इस मौके पर पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश शुक्ला, युवा अध्यक्ष सुयश बाजपेई, कमल तिवारी, अनवर खुर्शीद, सुरेंद्र कुशवाहा, पंकज गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।