उन्नाव

Unnao news: प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर की 90 करोड़ से ज्यादा संपत्ति जब्त

उन्नाव जिला प्रशासन ने गैंगस्टर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 90 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को जब्त कर लिया है। गैंगस्टर कानपुर के केडीए कॉलोनी का रहने वाला है। कार्रवाई के दौरान क्षेत्राधिकारी सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस टीम मौजूद थी।

उन्नावAug 20, 2023 / 10:09 pm

Narendra Awasthi

Unnao news: प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर की 90 करोड़ से ज्यादा संपत्ति जब्त

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में गैंगस्टर कि 90 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को आज जिला प्रशासन ने जब्त कर लिया। जिलाधिकारी के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। इस मौके पर को क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गैंगस्टर के खिलाफ अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 8 मुकदमे दर्ज हैं। गैंगस्टर पर आरोप है कि उसने किसानों की जमीन पर जबरन कब्जा कर उन्हें बेच दिया है। तमाम संपत्तियों को स्वयं अपने, अपनी पत्नी और पुत्र के नाम करें किया गया है। अभियुक्त के पास आय का कोई अन्य क्रोध भी नहीं है कि जिससे इतनी बड़ी संपत्ति बना सके। मामला गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के कटरी पीपरखेड़ा और उसके आसपास के इलाकों का है।

क्षेत्राधिकारी बीघापुर ने बताया कि केडीए कॉलोनी कानपुर निवासी नसीम अहमद पुत्र हाजी अखलाख पर आरोप है कि उसने गरीब किसानों की भूमि पर कब्जा कर लिया। जिस पर प्लाटिंग करते आर्थिक लाभ प्राप्त कर रहा है। नसीम अहमद अपने भाई भतीजे के सहयोग से संगठित गिरोह बनाकर अपराधिक कार्य कर कई संपत्तियां अर्जित की हैं। उन्हें अपनी पत्नी और पुत्र के नाम खरीद लिया है। नसीम अहमद का हाल पता अखलाख नगर थाना गंगाघाट है। इसके पूर्व सदर कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर नसीम अहमद, उसके भाई फैज अहमद और भतीजा बिलाल अहमद को बीते 31 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

यह भी पढ़ें

गंगा नदी खतरे के निशान से 18 सेंटीमीटर दूर, कई गांव में बाढ़ का पानी घुसा

 

जिलाधिकारी के आदेश पर हुई कार्रवाई

जिलाधिकारी के आदेश पर आज क्षेत्राधिकारी बीघापुर, सदर तहसीलदार के नेतृत्व में नसीम अहमद व उपरोक्त ने अपराधिक कृत्यों से अर्जित की गई अचल संपत्ति करीब 90 करोड़ 13 लाख 36 हजार हजार 476 रुपए की संपत्ति कुर्क कर ली गई। क्षेत्राधिकार ने बताया कि अभियुक्त के पास इतनी बड़ी संपत्ति को अर्जित करने के लिए आय का कोई स्रोत भी नहीं है। धोखाधड़ी कब्ज और उन्हें बेचने के अलावा आय का कोई अन्य स्रोत नहीं है।

Hindi News / Unnao / Unnao news: प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर की 90 करोड़ से ज्यादा संपत्ति जब्त

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.