scriptनवागत पुलिस अधीक्षक ने चार पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, जानें वजह | Unnao: New SP suspended four policemen, know reason | Patrika News
उन्नाव

नवागत पुलिस अधीक्षक ने चार पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, जानें वजह

Unnao New SP suspended four policemen उन्नाव में नवागत एसपी ने चार पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया। जिनके ऊपर गंभीर आरोप लगे थे। जिसमें एक को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था।

उन्नावSep 13, 2024 / 06:25 pm

Narendra Awasthi

Unnao New SP suspended four policemen उत्तर प्रदेश के उन्नाव में नवागत पुलिस अधीक्षक ने चार पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। जिसमें एक 5 हजार रुपए रिश्वत लेने में गिरफ्तार मुख्य आरक्षी भी शामिल है। जबकि तीन पुलिसकर्मी के चंगुल से गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त भाग निकला था। नवागत पुलिस अधीक्षक ने कड़ा रुख अपनाते हुए चारों को निलंबित किया।
यह भी पढ़ें

Good news: 16 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, बैंक, स्कूल, कार्यालय सभी रहेंगे बंद

Unnao New SP suspended four policemen पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने मुख्य आरक्षी आलोक कुमार, आरक्षी विपिन मौर्य और आरक्षी रवि कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। तीनों पुलिसकर्मी के चंगुल से गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त अतुल कुमार सिंह पुत्र शिव बहादुर सिंह निवासी मुनऊ खेड़ा थाना बिहार हथकड़ी सहित भाग निकला था। बुधवार की रात हुई इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। क्षेत्राधिकारी बीघापुर ने मामले की जांच की। पुलिस अधीक्षक ने तीनों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया।

रिश्वत लेते पकड़ा गया था कोतवाली प्रभारी का चालक

Unnao New SP suspended four policemen एक अन्य घटना में भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ ने 5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए मुख्य आरक्षी चालक वीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया था। सफीपुर कोतवाली प्रभारी का चालक है। जिसे तिवारी मिष्ठान भंडार कस्बा सफीपुर के पास गिरफ्तार किया गया था। लकड़ी काटन के मामले में उसने सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के मरौंदा मझवारा निवासी सोनू पुत्र हीरालाल से रिश्वत मांगी थी। इस पर उसने 2 हजार दे दिए थे। बाद में 5 हजार की मांग कर रहा था।

एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा था

Unnao New SP suspended four policemen जिससे परेशान होकर सोनू ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ में शिकायत की। एंटी करप्शन टीम के कहने पर सोनू ने मिठाई की दुकान पर वीरेंद्र सिंह को बुलाया। रिश्वत देते समय एंटी करप्शन की टीम ने वीरेंद्र सिंह को रंगे हाथ पकड़ लिया। उसे लेकर मांखी थाना आ गई। जहां पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज किया गया‌ वीरेंद्र सिंह को मांखी थाना पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया था। अब नवागत पुलिस अधीक्षक ने वीरेंद्र यादव को भी निलंबित कर दिया है।

Hindi News / Unnao / नवागत पुलिस अधीक्षक ने चार पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, जानें वजह

ट्रेंडिंग वीडियो