यह भी पढ़ें
विशेष संप्रदाय के युवक ने कई युवतियों को अपनी जाल में फंसाया
उत्तर प्रदेश अमृत भारत योजना के अंतर्गत उन्नाव जंक्शन रेलवे स्टेशन (Unnao Junction Railway Station) के डिजाइन में परिवर्तन होने जा रहा है। अब प्लेटफार्म नंबर एक पर बने पूछताछ कार्यालय, स्टेशन अधीक्षक, आरपीएफ, जीआरपी सहित अन्य सभी कार्यालय नए भवन में शिफ्ट किए जाएंगे। इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक सुधांशु मोहन वर्मा ने बताया कि नई बिल्डिंग मल्टी स्टोरीज होगी। जिसमें एक नंबर प्लेटफार्म के सभी कार्यालय स्थानांतरित होंगे। सुधांशु मोहन वर्मा ने बताया कि नए भवन में वेटिंग रूम भी नए रूप में आएगा। इसके अतिरिक्त वीआईपी लॉन, स्टेशन अधीक्षक, जीआरपी, आरपीएफ, IOW, नए भवन में शिफ्ट हो जाएगा। प्लेटफार्म नंबर 3 से नॉन स्टॉपेज गाड़ियों को निकालने में अपनी स्पीड कम करना पड़ता है। मोड अधिक होने के कारण 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ही गाड़ी निकाल पाती है। जबकि दो नंबर प्लेटफार्म से मैक्सिमम स्पीड पर गाड़ी निकलती है। जो 110 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास है। ऐसे में प्लेटफार्म नंबर 3 से निकलने वाली गाड़ी ‘पटरी के मोड’ को भी काम किया जाएगा। जिससे की गाड़ी फुल स्पीड में निकल सके।