उन्नाव

उन्नाव में 400 करोड़ रुपए की ठगी का मुकदमा दर्ज, 200 से ज्यादा लोगों को बनाया शिकार

Unnao fraud of Rs 400 crores, case of registered उन्नाव में लालच देकर 400 करोड रुपए धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में मई 2024 में मुकदमा दर्ज किया गया था। पाई पाई को मोहताज पीड़ित नामजद आरोपी के घर पहुंच गए। कोतवाली प्रभारी ने कहा विवेचना की जा रही है।

उन्नावAug 16, 2024 / 10:08 pm

Narendra Awasthi

Unnao fraud of Rs 400 crores, case of registered उत्तर प्रदेश के उन्नाव में 400 करोड रुपए ठगी का मामला सामने आया है। यह रुपए हरदोई, कानपुर, बांगरमऊ, सुरसेनी, जोगीकोट, मऊ, कन्नौज, मल्लावां आदि के रहने वाले लोगों का है। इनकी संख्या करीब 200 है। इस संबंध में एक मुकदमा मई 2024 में दर्ज किया गया था। अंजुम अली पुत्र सोनेलाल निवासी मोहल्ला खत्रियाना गंज मुरादाबाद बांगरमऊ ने अपनी तहरीर में बताया कि नामजद आरोपियों ने ट्रेडिंग और एप में पैसा लगाने के लिए प्रलोभन दिया। इस दौरान उन्होंने अपनी लग्जरी लाइफ़स्टाइल भी दिखाया। बताया कि ट्रेडिंग एवं एप के माध्यम से उन्होंने यह कमाया है। अरबाज उर्फ कासान और अदनान ने सबसे पहले आरटीजीएस के माध्यम से 5 लाख लिये। यह पैसा सना अब्दुलहक खान के एचडीएफसी बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कराया था। विपक्षी गणों ने भरोसा जीतने के लिए मुनाफा सहित उसे रकम वापस कर दी। बांगरमऊ कोतवाली पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें

कन्नौज दुष्कर्म घटना ताजा अपडेट: डीएनए सैंपल पर आया निर्णय, धारा में बढ़ोतरी पर कल होगी सुनवाई

Unnao fraud of Rs 400 crores, case of registered अंजुम अली ने बताया कि पहली बार लगाए गए रूपए मुनाफा सहित वापस करने के बाद कहा कि और पैसे लगाओ और दूसरों को भी इस संबंध में जानकारी दो। लोगों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से उन्होंने बाजार, रिश्तेदार, मित्रों के धीरे-धीरे करके करीब 2 करोड़ रुपए अलग-अलग तारीख में जमा कराया। जिसमें खाताधारक फहीम खान, सना अब्दुलहक खान, आफरीन पुत्री इकबालुद्दीन, अदनान खान, अरबाज इंटरप्राइजेज, उमर, तनवीर, नाजरीन बेगम आदि के खातों में जमा किए गए थे।

अंजुम अली ने अपनी तहरीर में यह भी बताया

Unnao fraud of Rs 400 crores, case of registered अंजुम अली ने बताया कि यह पैसे यूपीआई, बैंक ट्रांसफर और कई लोगों की गवाही में दिए गए थे। गवाहों में आलम पुत्र फैयाज निवासी उन्नाव, राजू पुत्र डॉ समीर निवासी फतेहपुर खालसा उन्नाव, मोबीन खान पुत्र शमशाद खान निवासी गंज मुरादाबाद उन्नाव, सुशील पुत्र रामाश्रय निवासी सुल्तानपुर हरदोई, रामवती पत्नी रामाश्रय निवासी सुल्तानपुर हरदोई, हसीब अहमद पुत्र रफीक निवासी हरदोई शामिल है। कई महीने बीतने के बाद जब मुनाफा और मूलधन नहीं लौटाया गया तो उन्होंने तगादा किया। पर संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। एक के बाद एक नई तिथि मिलती रही। पर पैसा नहीं मिला।

शिकायत करने पर जान से मारने की मिली धमकी

Unnao fraud of Rs 400 crores, case of registered अंजुम अली ने बताया कि उसने लोगों से उधार और ब्याज में रुपए लिए थे। 20 अप्रैल 2024 को वह लोग उनके घर पहुंच गए। जिसमें इमरान, नफीस, अमीन, आजम, मज्जन, सज्जन, अहमद, सलमान, हसीन, गुफरान, अमन, मुन्ना, इशरत, आकाश, सुशील, बन्नू आदि शामिल है। इन लोगों के सामने अरबाज, अदनान, अनवरुद्दीन, अयाजुद्दीन ने कहा कि हम सभी आपके रूपए के जिम्मेदार हैं। जल्द ही आप लोगों को पैसा वापस मिल जाएगा। आश्वासन मिलने के बाद सभी लोग वापस चले गए। लेकिन नामजद आरोपियों ने उसे रोक लिया और धमकी देते हुए कहा कि मेरी बेइज्जती करने के लिए इनको लाए थे। अब तुम लोगों को पैसा नहीं मिलेगा और अगर शिकायत की तो जान से हाथ धो बैठोगे, लाश भी नहीं मिलेगी।

15 मई 2024 को दर्ज किया गया था मुकदमा

Unnao fraud of Rs 400 crores, case of registered इस संबंध में बांगरमऊ कोतवाली में 15 मई 2024 को मुकदमा दर्ज किया गया था। चार को नामजद किया गया था। जिनमें अरबाज उर्फ कासान, अदनान पुत्र गण अनवारुद्दीन उर्फ राजू, अनवारुद्दीन उर्फ राजू और अयाजुद्दीन पुत्रगण शहाबुद्दीन निवासी गण कस्बा गंजमुरादाबाद बांगरमऊ शामिल थे। लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई ना होता देख पाई पाई को मोहताज पीड़ित आरोपी के घर पर पहुंच गए। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर बहस हुई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची बांगरमऊ कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों को समझकर मामला शांत कराया।

क्या कहते हैं कोतवाली प्रभारी?

Unnao fraud of Rs 400 crores, case of registered कोतवाली प्रभारी बांगरमऊ ने बताया कि यह एक संगठित अपराध है। इसी हिसाब से विवेचना भी की जा रही है। बीते 14 अगस्त को हुई मारपीट की घटना को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।‌ शान अली पुत्र शहजाद अली का खुद का रुपए नहीं लगा है। लेकिन इनके माध्यम से लोगों ने पैसा लगा है। ‌जैसे-जैसे एविडेंस मिल रहे हैं, कार्रवाई की जा रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Unnao / उन्नाव में 400 करोड़ रुपए की ठगी का मुकदमा दर्ज, 200 से ज्यादा लोगों को बनाया शिकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.