ग्राम पंचायत पाठकपुर के मजरे बबुरहा में लगभग दोपहर बाद तीन बजे के करीब कोमल पुत्री संतोष पासी (16), काजल पुत्री सूरजपाल पासी (13), रोशनी पुत्री सूर्य बली (17) खेत से हरा चारा लेने गई थीं। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजन लड़कियों को खोजने के लिए निकले। परिजनों के मुताबिक, खेत में तीनों कपड़े से बंधी मरणासन्न हालत में मिलीं। इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र असोहा ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। वहीं, रोशनी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत गंभीर है। चिकित्सकों ने उसे कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया है।
यह भी पढ़ें
“उन्नाव महिलाओं के लिए नरक है…”
नेताओं ने सरकार को घेराघटना जानकारी मिलते ही सपा-बसपा और कांग्रेस के नेता समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। कांग्रेस यूपी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद सहित सभी विपक्षी दलों ने सरकार पर निशाना साधा है। नेताओं ने रोशनी को एयरलिफ्ट कर दिल्ली के एम्स में इलाज कराने की मांग की है। क्योंकि वही घटना की एकमात्र गवाह है।
यह भी पढ़ें
उन्नाव की घटना पर पॉलिटिकल रिएक्शन, जानें- किसने क्या कहा
प्रियंका-राहुल ने भी सरकार को घेराप्रियंका गांधी ने फेसबुक पोस्ट के जरिये यूपी सरकार से इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है। तो वहीं राहुल गांधी ने ट्वीट कर यूपी सरकार को घेरा है।