सदर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तान खेड़ा निवासी सूरजपाल 3 साल पहले गायब हो गया था।।जो इस समय पाकिस्तान की जेल में बंद है। पुत्र पिंटू ने बताया कि मगरवारा चौकी से पुलिस वाले आए थे। फोटो दिखा कर पूछ रहे थे की यह तुम्हारे पिता है कि नहीं। उन्होंने कहा कि उनके पिता पाकिस्तानी जेल में बंद है। उन्हें जल्द से जल्द भारत लाया जाए।
पत्नी सुरजा देवी ने बताया कि उनके जाने के बाद काफी खोजा गया। लेकिन नहीं मिले। घर में कोई बड़ा सदस्य भी नहीं है कि जो उनके उनकी खोज कर सके। पुलिस वाले फोटो वीडियो लेकर आए थे और उनसे पूछ रहे है कि तुम्हारा पति है कि नहीं। वह मेरी ही पति की फोटो थी। पति की सुपुर्दगी के लिए बॉर्डर पर की गई। 8 दिनों तक परेशान रही। लेकिन पति को सुपुर्द नहीं किया गया। थक हार कर वापस अपने गांव चले आए। उन्होंने मोदी और योगी से उनके पति को जल्द से जल्द वापस करने की मांग की।
महाराष्ट्र पुलिस ने नगर पालिका अध्यक्ष पति को दुष्कर्म के आरोप में किया गिरफ्तार
एडीएम ने बताया
एडीएम वित्त एवं राजस्व नरेंद्र सिंह ने बताया कि पाकिस्तानी दूतावास उन्हें भारतीय दूतावास से जानकारी मांगी है कि उन्नाव का रहने वाला एक युवक पाकिस्तान की जेल में बंद है। मामले की जानकारी कराई जा रही है।