two parties clashed to become a Maulvi in mosque भवानीगंज स्थित मस्जिद में मौलवी की नियुक्ति हो रही थी। मौके पर भीड़ भी मौजूद थी। एक पक्ष से हाफिज पुत्र रहमतुल्लाह और उनके समर्थक मौजूद थे। जबकि दूसरे पक्ष से कमरुद्दीन पुत्र करीमुल्ला और उनके सहयोगी मौजूद थे। मौलवी बनने को लेकर दोनों पक्षों में तनाव हो गया और देखते-देखते मारपीट होने लगी। जिसमें हाफिज और जमील पुत्रगण रहमतुल्लाह और मुमताज पुत्र शब्बीर घायल हो गए। मारपीट की खबर सुनकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मौरावां में भर्ती कराया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
इनके बीच हुई मारपीट
two parties clashed to become a Maulvi in mosque पुलिस के अनुसार पहले पक्ष से हाफिज और उनके भाई जमील, महमूद पुत्र मतीउल्ला, नसीम पुत्र समीर, मुमताज पुत्र शब्बीर, मिराज, नौशाद, पुत्रगण मुमताज, शकीरा बानो पत्नी शाकीर अहमद और दूसरे पक्ष से कमरुद्दीन पुत्र करीमुल्ला, मैनुद्दीन पुत्र जमालुद्दीन, पीर मोहम्मद पुत्र हसीन अहमद, शाजेब पुत्र सुल्ली, अमरुद्दीन पुत्र कमरुद्दीन, अनवर पुत्र इनायत, तौकीर पुत्र पप्पू के बीच मारपीट हुई।
क्या कहते हैं क्षेत्राधिकारी?
two parties clashed to become a Maulvi in mosque क्षेत्राधिकारी बीघापुर ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि मौलवी बनने को लेकर यह मारपीट हुई है। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। पीड़ित से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।