उन्नाव

लखनऊ, कानपुर, उन्नाव में चुराई गई 10 बाइक बरामद, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

Three thieves arrested with 10 stolen bikes पुलिस में तीन शातिर वाहन चोरों के पास से 10 मोटरसाइकिल बरामद की है। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली है। जिसे लखनऊ, कानपुर, उन्नाव सहित अन्य शहरों से चुराया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ‌

उन्नावJan 05, 2025 / 05:42 pm

Narendra Awasthi

Three thieves arrested with 10 stolen bikes उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 10 मोटरसाइकिल बरामद हुई है। सदर कोतवाली पुलिस के साथ एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम को यह सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक में पुलिस लाइन सभागार में खुलासा करते हुए बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान बाइक चालकों को रोका गया। जिनके पास गाड़ी के कागजात नहीं थे। पूछताछ के दौरान बताया कि चोरी की मोटरसाइकिल है। वाहन चोरों की निशानदेही पर चोरी की अन्य आठ मोटरसाइकिल भी बरामद की गई हैं। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र की है।
यह भी पढ़ें

कानपुर के सैनिक की श्रीनगर में सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत, परिवार पर गमों का पहाड़ टूट

उत्तर प्रदेश के उन्नाव पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के निराला नगर तिराहे के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग हो रही थी। इस दौरान दो मोटरसाइकिलों पर पंकज पुत्र रामबहादुर सिंह निवासी सिंगरौसी थाना सदर कोतवाली उन्नाव, अरमान गोस्वामी पुत्र राम प्रकाश गोस्वामी निवासी नेताजी नगर रामदेवी के पास थाना चकेरी कानपुर नगर, आयुष वर्मा पुत्र रामजनक वर्मा निवासी शिव कटरा काजी खेड़ा थाना चकेरी कानपुर निकले। आयुष वर्मा मूल रूप से सुल्तानपुर जिले का रहने वाला है।

खंडहर से बरामद की गई 8 बाइक

पुलिस ने बाइक चालकों से गाड़ी के कागज दिखाने को कहा। लेकिन कागज नहीं दिखा सके। पूछताछ करने पर बताया कि बाइक चोरी के हैं। जिसे दूसरे शहरों से चोरी करके अन्य जिलों में बेच देते हैं। चोरी की अन्य आठ मोटरसाइकिल पुराने एआरटीओ कार्यालय के खंडहर के पास छुपा कर रखा गया है। जिसे लखनऊ, कानपुर, उन्नाव सहित अन्य शहरों से चुराकर यहां रखा गया है। पकड़े गए वाहन चोरों कि निशानदेही पर पुराने एआरटीओ कार्यालय के खंडहर के पास से आठ मोटरसाइकिल बरामद की गई।

सभी के खिलाफ कई मुकदमा दर्ज

गिरफ्तार अभियुक्त में पंकज के खिलाफ उन्नाव के अलग-अलग थाना क्षेत्र में सात मुकदमे दर्ज हैं। जबकि अरमान गोस्वामी के खिलाफ कानपुर नगर, उन्नाव में छह मुकदमे और आयुष वर्मा के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली प्रमोद कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक राजेश कुमार दीक्षित, उपनिरीक्षक अंजनी सिंह, स्वाट टीम प्रभारी जय प्रकाश यादव, प्रभारी सर्विलांस उप निरीक्षक मुन्ना कुमार सहित हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल आदि मौजूद थे।

बरामद बाइक का विवरण

बरामद मोटरसाइकिलों में पैशन प्रो रंग काला लाल चेचिस नंबर MBLHAR18XJHG07098 इंजन नंबर HA10ACJHG37780 है। होण्डा शाइन ग्रे मोटरसाइकिल का चेचिस नंबर ME4JC737KJ7037239 तथा इंजन नंबर JC73E72059397 है। हीरो पैशन प्रो रंग काली लाल बिना नंबर के, चेचिस नंबर MBLHA10BSFGF01885 इंजन नंबर HA10EVFGF02771, हीरो स्प्लेंडर प्लस रंग काली-नीली, बिना नंबर के, चेचिस नंबर MBLHAR088HHJ13900 इंजन नंबर HA10AGHHJB2615, हीरो होण्डा सीडी डान रंग काली लाल नंबर यूपी78 सीडी 8836 चेचिस नंबर MBLHA11ELA9K02804 इंजन नं0 A9K24727 शामिल है।

इन बाइक को भी बरामद किया गया

पैशन प्रो रंग काली लाल नं0 यूपी 78 डीवाई 7613 चेचिस नंबर MBLHA10BSFHF86924 इंजन नंबर HA10EVFHF76985, टीवीएस राइडर रंग लाल-काला बिना नंबर चेचिस नंबर MD625AF92P1D17476 इंजन नंबर AF9DP1117084 , पैशन प्रो रंग नीली-काली बिना नंबर चेचिस नंबर MBLHAW014KHH28617 इंजन नं HA10ACKHH38177, बजाज डिस्कवर रंग काली-नीली नंबर यूपी78बीजेड 4843 चेचिस नंबर MD2DSPAZZSPL63681 इंजन नंबर BSL16060, पैशन प्रो काली-नीली नं यूपी78 ईके 3443 चेचिस नंबर MBLHA10BSGGD00519 इंजन नंबर HA10EVGGD00566 है

Hindi News / Unnao / लखनऊ, कानपुर, उन्नाव में चुराई गई 10 बाइक बरामद, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.