उन्नाव

उन्नाव में चौकी प्रभारी सहित तीन को लाइन हाजिर की सजा, दो इंस्पेक्टर का भी ट्रांसफर

Three sub inspectors line hajir, Two inspectors transferred उन्नाव में एसपी ने 2 इंस्पेक्टर और 4 सब इंस्पेक्टर के कार्य क्षेत्र में बदलाव किये हैं। जिनमें से दो चौकी प्रभारी सहित तीन को पुलिस लाइन आने की सजा दी गई है। जबकि पुलिस लाइन से हटाकर एक को चौकी प्रभारी बनाया गया है।

less than 1 minute read
Apr 20, 2025

Three sub inspectors line hajir, Two inspectors transferred उन्नाव में पुलिस अधीक्षक ने दो इंस्पेक्टर और चार सब-इंस्पेक्टर के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। जिसमें तीन को पुलिस लाइन की सजा दी गई है। इसमें दो चौकी पर प्रभारी है। देर रात जारी सूची में यह जानकारी दी गई है। पुलिस लाइन आने वाले प्रभारी निरीक्षक चौकी प्रभारियों में संतोष कुमार यादव और हरी निवास शर्मा है। जबकि एक सब इंस्पेक्टर को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी के पद पर भेजा गया है। एक चौकी प्रभारी को प्रभारी निरीक्षक के पद से हटाकर अतिरिक्त निरीक्षक के रूप में तैनात किया गया है।

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पुलिस अधीक्षक दीपक भूखर ने 6 पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण किया है। जिसमें इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह को चौकी प्रभारी गुलरिहा थाना मौरावां से अतिरिक्त निरीक्षक मौरावां के पद पर भेजा गया है। इसके अतिरिक्त उप निरीक्षक संतोष कुमारी यादव को चौकी प्रभारी हाजीपुर थाना गंगा घाट और उप निरीक्षक हरी निवास शर्मा चौकी प्रभारी ऊंचगांव थाना बारासगवर को पुलिस लाइन आने के आदेश दिए गए हैं।

बृजेंद्र सिंह चौकी प्रभारी गुलरिहा

पुलिस अधीक्षक में उप निरीक्षक सर्वेश राणा को थाना आसीवन से पुलिस लाइन आने को कहा है। पुलिस लाइन से उप निरीक्षक बृजेंद्र सिंह को चौकी प्रभारी गुलरिहा थाना मौरावां बनाया गया है। अनावरण एवं विवेचना शाखा से निरीक्षक राजकुमार को वीआईपी सेल पुलिस कार्यालय का प्रभारी बनाया गया है।

Also Read
View All

अगली खबर