Three Inspectors, 18 sub-inspectors transferred उन्नाव में इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के कार्य क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बदलाव किया गया है। यातायात प्रभारी, प्रभारी निरीक्षक औरास, प्रभारी यूपी 112 में चेहरे आए हैं। 18 उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया गया है। जिसमें दो महिला उप निरीक्षक शामिल है।
Three Inspectors, 18 sub-inspectors transferred, Sunil Kumar Singh traffic incharge उन्नाव में तीन इंस्पेक्टर और 18 सब इंस्पेक्टर के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया। प्रभारी यातायात निरीक्षक भवन सिंह मौर्य को औरास थाना का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। जबकि प्रभारी निरीक्षक औरास इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार मिश्रा को यूपी 112 का प्रभारी बनाया गया है। यूपी 112 प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह को प्रभारी यातायात की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही 18 सब इंस्पेक्टर काव्य स्थानांतरण किया गया है। जिसमें सात चौकी प्रभारी है।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पुलिस अधीक्षक ने महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। चौकी प्रभारी नेवरना थाना अचलगंज ध्रुव सिंह परिहार को थाना बांगरमऊ भेजा गया है। इसी प्रकार थाना बांगरमऊ से उप निरीक्षक जितेंद्र पांडे को चौकी प्रभारी नेवरना थाना अचलगंज बनाया गया है। चौकी परियर थाना सफीपुर से उप निरीक्षक दिनेश कुमार को चौकी प्रभारी पावा थाना मांखी, थाना असोहा से उप निरीक्षक अनिल कुमार राजपूत को चौकी परियर थाना सफीपुर, चौकी प्रभारी पावा थाना मांखी उपनिरीक्षक सुभाष चंद्र को थाना असोहा भेजा गया है।
इसी प्रकार चौकी प्रभारी गुलरिहा थाना मौरावां उप निरीक्षक पंकज राज शरद को चौकी प्रभारी सिविल लाइन थाना कोतवाली, चौकी प्रभारी सिविल लाइन थाना कोतवाली अरुण कुमार सिंह को चौकी प्रभारी गुलरिहा थाना मौरावां, चौकी प्रभारी किला थाना कोतवाली राजेश कुमार को चौकी प्रभारी ललऊ खेड़ा थाना कोतवाली, चौकी प्रभारी दोस्ती नगर थाना कोतवाली इंद्रदेव उपाध्याय को चौकी प्रभारी किला थाना कोतवाली के पद पर भेजा गया है।
पुलिस लाइन से सब इंस्पेक्टर अजय कुमार शर्मा को चौकी प्रभारी दोस्ती नगर थाना सदर कोतवाली, उप निरीक्षक संजय कुमार पांडे को वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना बेहटा मुजावर, उप निरीक्षक मोर मुकुट पांडे को थाना पुरवा, उप निरीक्षक अनिल कुमार सिंह को थाना बेहटा मुजावर, उप निरीक्षक सर्वेश कुमार राना को थाना आसीवन, उप निरीक्षक हरी निवास शर्मा को चौकी प्रभारी ऊंचगांव थाना बारासगवर बनाया गया है।
चौकी प्रभारी ऊंचगांव थाना बारासगवर उपनिरीक्षक ओम प्रकाश यादव को थाना बारासगवर थाना, थाना एएचटी महिला उप निरीक्षक उमा अग्रवाल को थाना कोतवाली, थाना कोतवाली से महिला उप निरीक्षक अर्चना शुक्ला को महिला आयोग प्रकोष्ठ अंतर्गत महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन भेजा गया है।