उत्तर प्रदेश के उन्नाव के बीघापुर के रानीपुर गांव में 70 साल पुराना शिव जी का मंदिर है। परिसर में एक चबूतरा भी है। जिसमें धार्मिक और मांगलिक कार्यक्रम भी होते हैं। हिंदू समाज के लोगों ने मंदिर के जीणोद्धार की योजना बनाई। गांव की रहने वाली जनक दुलारी, शिवदेवी, शिव बहादुर आदि ने बताया कि विशेष समुदाय के उत्पीड़न के कारण कई लोग गांव छोड़कर लखनऊ में रहने लगे हैं। शिवजी का मंदिर धोबी समाज की तरफ से बनाया जा रहा है।
क्या कहते हैं नर सेवा नारायण सेवा के संस्थापक?
उन्होंने बताया कि मंदिर से थोड़ी ही दूर पर मस्जिद भी है। जिसमें बड़े-बड़े लाउडस्पीकर लगे हैं। जो तेज आवाज में बजता है। उन्होंने इसका कभी विरोध नहीं किया। लेकिन हमें मंदिर के जीणोद्धार से रोका जा रहा है। नर सेवा नारायण सेवा के संस्थापक विमल द्विवेदी ने बताया कि इस संबंध में प्रशासन से बातचीत की गई। जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन को बीघापुर को दिया गया। जिसमें उन्होंने मंदिर निर्माण करने की मांग की। विमल द्विवेदी के हस्तक्षेप के बाद प्रशासन ने दोनों पक्षों में समझौता कराया। विमल द्विवेदी ने बताया कि प्रशासन की अनुमति के बाद बुधवार से मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा।