यह भी पढ़ें
सांसद साक्षी महाराज का विवादित बयान, बोले- ‘4 बीवी 40 बच्चे’ नहीं चलेगा, बनेगा जनसंख्या नियंत्रण कानून
अन्नू टंडन ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में कोई भी प्रत्याशी छोटा बड़ा नहीं होता है। निर्दलीय प्रत्याशी का भी बड़ा महत्व है। सभी प्रत्याशी चाहते हैं कि प्रतिनिधि बनकर उन्नाव का भला कर सके। क्षेत्र में भ्रमण के दौरान उन्होंने देखा कि पिछले 10 सालों से विकास का कार्य नहीं हुआ है। पुराना गंगा पुल प्रमुख मुद्दा प्रमुख मुद्दों पर पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने कहा कि बेरोजगारी मुख्य मुद्दा है। खेत की सुरक्षा के लिए किसान भी परेशान है। डीएपी, डीजल, पेट्रोल का महंगा होना भी समस्या है। स्थानीय मुद्दों में शुक्लागंज में उन्नाव-कानपुर के बीच पुराना पुल बंद होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। मोहन अजगैन रोड पर अब तक 27 मौतें हो चुकी है। ऐसे में क्षेत्र की जनता को उनसे काफी आशाएं हैं।
नामांकन जुलूस में डिंपल यादव होंगी शामिल डिंपल यादव की उपस्थिति में नामांकन जुलूस वकीलों वाली रामलीला मैदान से निकलेगा। जिसका समापन कलेक्ट्रेट में होगा। जहां तक आने की अनुमति मिलेगी वहां तक नामांकन जुलूस आएगा। कल बुधवार को नामांकन सेट दाखिल करेंगी। इस मौके पर बड़ी संख्या में सपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे।
मुस्लिम लीग सपा प्रत्याशी का करेगा समर्थन मुस्लिम लीग ने सपा प्रत्याशी पूर्व सांसद अन्नू टंडन को समर्थन दिए जाने की घोषणा की है। इंडियन मुस्लिम लीग की तरफ से मोहम्मद अहमद ने आज अन्नू टंडन से मुलाकात कर समर्थन देने की जानकारी दी।