13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजेपी सांसद ने राहुल गांधी को बताया डकैत, कहा- जबसे मोदी पीएम बने कोई घोटाला नहीं हुआ

राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा केन्द्र सुरक्षित रखने पर भी उठाया सवाल, कहा धर्माचार्य कर सकते हैं बड़ा निर्णय  

2 min read
Google source verification
कहा धर्माचार्य कर सकते हैं बड़ा निर्णय

sakshi maharaj

उन्नाव. राहुल गांधी द्वारा देश के चौकीदार को चोर कहने पर क्षेत्रीय सांसद ने कहा कि राहुल गांधी और उनके परिवार के अन्य सदस्य देश में चोरी और डाका डालने के अलावा कोई दूसरा कार्य नहीं किया। दूसरी तरफ जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने हैं, तब से कोई घोटाला नहीं हुआ है। फिर कैसे मोदी को चोर कहा गया। साक्षी महाराज ने कहा प्रधानमंत्री मोदी जैसा ईमानदार आदमी न भूतो न भविष्यति। देश के चौकीदार को चोर कहने के मामले में कांग्रेस का खंडन आना चाहिये। अयोध्या में राम मंदिर के सवाल पर उन्होंने कहा कि धर्माचार्य और हिंदू आंदोलित है। यदि कुंभ मेले के दौरान धर्माचार्यों ने निर्णय ले लिया तो क्या सुप्रीम कोर्ट मंदिर को तोड़ने का आदेश देगा।


कई अवसरों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं को देश का चौकीदार बताया था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई अवसरों पर अपने आप को देश का चौकीदार बताया है। लेकिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा देश के चौकीदार को चोर कहा जाना क्षेत्रीय सांसद साक्षी महाराज को नागवार गुजरा। उन्होंने राहुल गांधी और उनके परिवार के सभी सदस्यों को चोर और डाका डालने वाला कहा। सांसद साक्षी महाराज ने पत्रिका से बातचीत के दौरान कहा कि चोरों को सभी नजर आते हैं चोर।
राहुल गांधी के राहुल गांधी के पिताजी, उनके नाना ने चोरी डाका डालने के अलावा और कोई काम नहीं किया है। जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं तब से कोई घोटाला हुआ है क्या। कांग्रेस के शासन में घोटाले घोटाले और केवल घोटाले होते थे। कांग्रेस शासन में आधी कैबिनेट तिहाड़ जेल में थी। कांग्रेस घोटाले पर घोटाला करती थी और अब भी इनके ऊपर जांच चल रही है मोदी चोर कैसे हो गया? मोदी जैसा ईमानदार आदमी ना भूतो ना भविष्यति। कांग्रेस को इस पर खंडन देना चाहिए। कांग्रेस समाप्त हो रही है इसलिए अनर्गल प्रलाप कर रही है।


धर्माचार्य के निर्णय के बाद क्या दोबारा मंदिर टूटने का निर्णय देगा सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट द्वारा राम मंदिर मुद्दे पर निर्णय सुरक्षित रखने के सवाल पर साक्षी महाराज ने कहा कि हमारे धर्म शास्त्रों में लिखा है कि जिस माता पिता का पुत्र सक्षम हो, उसके माता-पिता के कष्ट अगर वह दूर न कर सके, तो वह अभिशाप का भागी होता है। आज हमारी सरकार भारतीय जनता पार्टी सक्षम है। केन्द्र प्रदेश में हमारी सरकार है और हमने संकल्प लिया है सौगंध राम की खाते हैं मंदिर वहीं बनाएंगे। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने ऑर्डर सुरक्षित रखा है। हमारा कहना है सुप्रीम कोर्ट को अपना ऑर्डर तुरंत ओपन करना चाहिए। जो है जैसा है। जो भी सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय किया है उसे छुपाकर क्यों रखा गया है। साक्षी महाराज ने कहा नहीं तो हमारा कुंभ आ रहा है। इलाहाबाद में सारे साधु सन्यासी निर्णय ले लेंगे। तब क्या होगा। क्या बाद में तोड़ा जाएगा धर्माचार्य और हिंदू आंदोलित हैं। बहुत समय तक इंतजार नहीं किया जा सकता है। कब तक छुपाकर निर्णय को रखा जा सकता है।