उन्नाव. दीनदयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में 24वीं अंतर्जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2021, लखनऊ जोन का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन मैच में रायबरेली से बाराबंकी की टीम को हरा दिया। इसके पूर्व डीएम रविंद्र कुमार ने आज प्रतियोगिता शुरू करने की घोषणा की। इस मौके पर एसपी दिनेश त्रिपाठी एसपी शशि शेखर सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। तीन दिवसीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता का आज पहला दिन था। 18 दिसंबर को प्रतियोगिता का समापन होगा। उद्घाटन मैच के पहले डीएम रविंद्र कुमार ने दोनों टीमों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने कहा पूर्वांचल एक्सप्रेस का लाभ उठाएं और करें यह काम
डीएम ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीउद्घाटन कार्यक्रम में डीएम रविंद्र कुमार ने कहा कि खेल का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। खेलते शरीर का विकास होता है। खिलाड़ियों में आपस में समन्वय की भावना उत्पन्न होती है। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रतियोगिता के बाद लखनऊ जोन की टीम का चयन होगा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता में लखनऊ जोन के जनपद लखनऊ खीरी उन्नाव बाराबंकी और रायबरेली की टीम भाग ले रही है। आज रायबरेली और बाराबंकी के बीच उद्घाटन मैच खेला गया।
जिसमें बाराबंकी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया है। रायबरेली से पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले 25 ओवर में 113 रन बनाए। बाराबंकी की टीम ने 113 रन का पीछा करते हुए 15.03 ओवर में 79 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार रायबरेली की टीम ने बाराबंकी को 33 रनों से हरा दिया। रायबरेली टीम की तरफ से 16 रन देकर 6 विकेट लेने वाले अनिल गुप्ता को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। रायबरेली की टीम से ही राहुल भड़ाना ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। आगामी 16 दिसंबर को उन्नाव और रायबरेली के बीच मैच खेला जाएगा। आज के मैच में क्षेत्राधिकारी नगर कृपाशंकर प्रसिद्ध क्षेत्राधिकारी सोनम सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।