उन्नाव

प्रधानमंत्री सम्मान निधि: 17 स्टेप्स में घर बैठे करें फार्मर रजिस्ट्री, इसके बिना नहीं मिलेगी निधि

PM Samman Nidhi प्रधानमंत्री सम्मान निधि के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य कर दी गई है। बिना इसके अब किसानों को मिलने वाली निधि नहीं मिलेगी। फार्मर रजिस्ट्री के लिए घर बैठे ही ऑनलाइन 17 स्टेप्स में प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

उन्नावDec 31, 2024 / 03:18 pm

Narendra Awasthi

PM Samman Nidhi प्रधानमंत्री सम्मान निधि के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य कर दी गई है। बिना फार्मर रजिस्ट्री के अब प्रधानमंत्री सम्मान निधि नहीं मिलेगी। ‌कृषि विभाग ने इस संबंध में घर बैठे फार्मर रजिस्ट्री करने के लिए 17 स्टेप्स की जानकारी दी है। जिसके माध्यम से घर बैठे फार्मर रजिस्ट्री ऑनलाइन किया जा सकता है। जिला प्रशासन किसानों से कहा है कि जनसेवा केंद्र से भी फार्मर रजिस्ट्री करवा सकते हैं। लेखपाल, ग्राम सचिव से संपर्क फार्मर रजिस्ट्री के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आधार कार्ड और खतौनी में नाम एक (मैच) ना हो तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसे लोगों की फार्मर रजिस्ट्री कुछ समय बाद की जाएगी।

यह भी पढ़ें

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने के लिए इन तीन ऐप डाउनलोड करें, वरना नहीं मिलेगा योजनाओं का लाभ

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में किसानों को फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य कर दी गई है। पहले स्टेप में https: //upfr.agristack.gov.in/ फार्मर लांगिन करना होगा। स्टेप 2 में Create new user Account पर जाकर अपना आधार, मोबाइल नंबर, पासवर्ड व अन्य विवरण दर्ज कर अपनी आईडी बना लें। स्टेप 3 में मोबाइल नंबर और पासवर्ड से फार्मर लांगिन करेंगे। स्टेप 4 में Register as farmer चयन करके आधार नंबर लिखना होगा। जिसके बाद एक ओटीपी मिलेगा। ओटीपी सत्यापित करना होगा। यहां से आगे बढ़ना पड़ेगा। मोबाइल नंबर दर्ज कर वेरीफाई करते हुए ओटीपी को लिखे‌। ई-मेल की जगह को खाली छोड़ सबमिट पर क्लिक कर दें। यहां पर चौथा स्टेप पूरा हो जाएगा।

5 से 8 तक के स्टेप में ये करना है

स्टेप 5 में किसान को अपना आधार का विवरण, नाम, जन्मतिथि सहित अन्य चीजें दिखाई पड़ने लगेगी। स्टेप 6 में किसान के अंग्रेजी नाम के अनुसार दूसरे क्रम के कालम में हिन्दी नाम जांच लें। यदि गलत हो तो हिंदी में ही सही कर लें। स्टेप 7 में किसान अपनी जाति का चयन कर लें। स्टेप 8 पिता या पति के नाम जांच लें यदि गलत हो तो सही कर दें। अंग्रेजी में जैसा हो वैसा ही लिखना है। गलत होने पर सही कर दें। यदि कालम में कुछ ना लिखा हो तो अंग्रेजी और मेरी में लिखना होगा।

स्टेट 9 से 12 के बीच करें ये काम

स्टेप 9 में पेज को आगे बढ़ा दें। अपना पता हिन्दी में सही रूप से लिख दें। स्टेप 10 में ध्यान देने वाली बात यह है कि यदि जिला, तहसील, गांव के नाम में गलती हो तो नीचे बाक्स को टिक करके सही लिख दें। स्टेप 11 में राशन कार्ड, फैमिली आई-डी का विवरण यदि हो तो दर्ज कर दें। अन्यथा खाली छोड़ते हुए सबमिट कर दें। स्टेप 12 में Land owning ship विवरण में Occupation में owner चयन करें। इसके साथ ही Agriculture और Land owning farmers का चयन करें।

स्टेप 13 से 17 के बीच की प्रक्रिया

स्टेप 13 में Fetch land details पर क्लिक करना है। यहां पर गांव का नाम चयन लिखें। सर्वे नंबर (Survey Number) कालम में खतौनी के अनुसार खसरा नंबर दर्ज करना है। Sub Survey Number खाली छोड़ दें। यहां पर सबमिट कर दें। स्टेप 14 में आईडेंटिफायर (Identifier) खुलकर सामने आएगा। इसमें अपना नाम चयन करना है। यहां पर प्रदर्शित हो रहे सभी सर्वे नम्बर को टिक करने के लिए Add land details पर जाना होगा। स्टेप नंबर 15 में verify all land details करें। स्टेप नंबर 16 में सत्यापन के लिए Revenue चयन करें। स्टेप 17 में सहमति चयन करते हुए ई-हस्ताक्षर के माध्यम से आधार ओटीपी फेस से प्रक्रिया पूरी कर सबमिट कर दें। इसके बाद फार्मर रजिस्ट्री तैयार होने का संदेश मिल जाएगा। ‌

संबंधित विषय:

Hindi News / Unnao / प्रधानमंत्री सम्मान निधि: 17 स्टेप्स में घर बैठे करें फार्मर रजिस्ट्री, इसके बिना नहीं मिलेगी निधि

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.