उत्तर प्रदेश के उन्नाव के उप कृषि निदेशक शशांक ने बताया कि गोल्डन कार्ड धारक किसान को राजकीय कृषि बीज भंडार में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे कि वह भी ग्राम सभा के किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कर सकते हैं। फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से किसानों को केवल प्रधानमंत्री सम्मान निधि ही नहीं मिलेगा। बल्कि किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा, एमएसपी बिक्री मूल्य, कृषि अवसंरचना फंड जैसी योजनाओं का लाभ भी मिलेगा। फार्मर रजिस्ट्री के लिए जिले में 30 दिसंबर तक कृषि, राजस्व, पंचायत विभाग की तरफ से विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए संबंधित विभागों के कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
पोर्टल पर स्वयं कर सकते हैं फार्मर रजिस्ट्री
उप कृषि निदेशक शशांक ने बताया कि वेब पोर्टल https://upfr.agristack.gov.in या मोबाइल पर upfarmerregistry.up ke माध्यम से किसान खुद अपनी फॉर्मर रजिस्ट्री कर सकते है। के माध्यम से किसान अपनी रजिस्ट्री खुद कर सकता है। जिसके लिए उसे सबसे पहले अपने मोबाइल पर तीन ऐप डाउनलोड करने पड़ेंगे। जिसमें Farmer Registery UP, fc rd service, ehastakshar शामिल है। ऐप डाउनलोड करने के बाद सबसे पहले किसान फार्मर रजिस्ट्री एप खुलेगा। जिसमें सबसे पहले साइन अप करके अपनी आईडी बनाना होगा।
आईडी बनाने के लिए मोबाइल नंबर का प्रयोग करें
उप कृषि निदेशक शशांक ने बताया कि आईडी बनाने के लिए यूजर आईडी में अपना मोबाइल नंबर और आठ अंकों का पासवर्ड भी डालना पड़ेगा। साइन अप होने के बाद फार्मर रजिस्ट्री यूपी पर जाकर ‘साइन इन’ करना पड़ेगा। यूजर आईडी पासवर्ड डालकर आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए दिए गए विवरण को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद भरना पड़ेगा। इस प्रक्रिया के बाद फॉर्मर रजिस्ट्री सक्सेसफुल हो जाएगा। इसका एक एनरोलमेंट नंबर भी मिलेगा।