उन्नाव

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने के लिए इन तीन ऐप डाउनलोड करें, वरना नहीं मिलेगा योजनाओं का लाभ

Farmer registry Compulsory for ‘Pradhan Mantri Samman Nidhi’ प्रधानमंत्री सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों को फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य कर दी गई है। जिसके बिना अब किसानों को शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। किसान क्रेडिट कार्ड से भी वंचित कर दिया जाएगा।

उन्नावDec 15, 2024 / 04:58 pm

Narendra Awasthi

Pradhan Mantri Samman Nidhi Farmer registry Compulsory प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने वाले किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य कर दी गई है। जिसमें किसानों के पिता का नाम भी दर्ज होगा। इसके अतिरिक्त किसानों के स्वामित्व वाले गाटा संख्या, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर भी दर्ज होंगे। उप कृषि निदेशक शशांक ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सह खातेदार होने की स्थिति में गाटा में किसान का अंश और मोबाइल नंबर भी दर्ज कराना होगा। सभी जमीनों का रिकॉर्ड आधार से लिंक कर दिया जाएगा। जिसके बाद किसानों का गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें

खुशखबरी: राजकीय मेडिकल कॉलेज, सीएचसी, पीएचसी को मिले 25 नए डॉक्टर

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के उप कृषि निदेशक शशांक ने बताया कि गोल्डन कार्ड धारक किसान को राजकीय कृषि बीज भंडार में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे कि वह भी ग्राम सभा के किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कर सकते हैं। फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से किसानों को केवल प्रधानमंत्री सम्मान निधि ही नहीं मिलेगा। बल्कि किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा, एमएसपी बिक्री मूल्य, कृषि अवसंरचना फंड जैसी योजनाओं का लाभ भी मिलेगा। फार्मर रजिस्ट्री के लिए जिले में 30 दिसंबर तक कृषि, राजस्व, पंचायत विभाग की तरफ से विशेष‌ अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए संबंधित विभागों के कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है‌।

पोर्टल पर स्वयं कर सकते हैं फार्मर रजिस्ट्री

उप कृषि निदेशक शशांक ने बताया कि वेब पोर्टल https://upfr.agristack.gov.in या मोबाइल पर upfarmerregistry.up ke माध्यम से किसान खुद अपनी फॉर्मर रजिस्ट्री कर सकते है। के माध्यम से किसान अपनी रजिस्ट्री खुद कर सकता है। जिसके लिए उसे सबसे पहले अपने मोबाइल पर तीन ऐप डाउनलोड करने पड़ेंगे। जिसमें Farmer Registery UP, fc rd service, ehastakshar शामिल है। ऐप डाउनलोड करने के बाद सबसे पहले किसान फार्मर रजिस्ट्री एप खुलेगा। जिसमें सबसे पहले साइन अप करके अपनी आईडी बनाना होगा।

आईडी बनाने के लिए मोबाइल नंबर का प्रयोग करें

उप कृषि निदेशक शशांक ने बताया कि आईडी बनाने के लिए यूजर आईडी में अपना मोबाइल नंबर और आठ अंकों का पासवर्ड भी डालना पड़ेगा। साइन अप होने के बाद फार्मर रजिस्ट्री यूपी पर जाकर ‘साइन इन’ करना पड़ेगा। यूजर आईडी पासवर्ड डालकर आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए दिए गए विवरण को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद भरना पड़ेगा। इस प्रक्रिया के बाद फॉर्मर रजिस्ट्री सक्सेसफुल हो जाएगा। इसका एक एनरोलमेंट नंबर भी मिलेगा। ‌

Hindi News / Unnao / प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने के लिए इन तीन ऐप डाउनलोड करें, वरना नहीं मिलेगा योजनाओं का लाभ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.