हनुमंत जीवाश्रय के संस्थापक अखिलेश अवस्थी ने बड़े ही मार्मिक ढंग से केंद्र और राज्य सरकार से इस असाध्य रोग के इलाज़ के लिए गंभीर प्रयास करने की मांग की। रोटी कपड़ा बैंक संस्थापक व रेडक्रॉस उपसभापति डॉ मनीष सिंह सेंगर ने इस भयावह बीमारी से अपना अधूरा जीवन जीने वाले बच्चों की स्थिति बताई। अनुज पांडे ने अपने भतीजे राघव मानस की स्थिति के विषय में जानकारी दी। राघव मानस परिवार के संस्थापक और इसी बीमारी से अपने 14 वर्षीय भतीजे मानस को खोने वाले अनुज पाण्डेय ने अपने परिवार की वेदना बताते हुए कहा कि केवल उत्तर प्रदेश में इस बीमारी से 1 हजार से ज्यादा बच्चे ग्रसित हैं। जिनके परिजन घुट घुट कर जी रहे। पूरे देश में इस बीमारी से पीड़ित लाखों बच्चों के जीवन को बचाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार बीमारी के उपचार के संबंध में विशेष ध्यान दें।
युवा समाजसेवी अमित मिश्रा ने दिवंगत नौनिहालों को श्रद्धांजलि देते हुए ईश्वर से उनके परिजनों को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। युवा नेता पंकज मिश्रा ने कहा आख़िर क्यों भारतीय चिकित्सा तंत्र इस बीमारी का इलाज़ नहीं ढूंढ पाया। भारत सरकार को त्वरित प्रयास करने चाहिए। कार्यक्रम में शोभा पांडेय, डॉ आशीष श्रीवास्तव, राहुल कश्यप, लक्ष्य निगम, अधिवक्ता हरीश अवस्थी, नीशू तिवारी, कृष्ण दत्त मिश्रा, अनुराग दीक्षित, अखिलेश द्विवेदी, नीरज वर्मा, पंकज, आरिफ़ आदि ने कैंडल जलाकर बच्चों की आत्मशांति की प्रार्थना की।