ओमप्रकाश राजभर लगातार कह रहे हैं कि उन्हें मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी पर पूछे गए सवाल पर दिनेश शर्मा ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर वरिष्ठ नेता है और विश्वासनीय साथी है, जन आधार वाले नेता हैं। बीजेपी और उनकी पार्टी अगली लड़ाई जीतने की तैयारी में है।
दिनेश शर्मा ने कहा कि बीजेपी को किसी भी दल से नुकसान नहीं है। विपक्ष कभी मिला ही नहीं था, भविष्य में क्या मिलेंगे? पहले कांग्रेस और समाजवादी पार्टी मिले, हार गए। उसके बाद महा गठबंधन बनाया। जिसमें बसपा और सपा मिले तो और ज्यादा वोटो से हारे। यह सब मिल जाए तब भी हारेंगे।
योगी मॉडल आजादी के बाद का सबसे बेहतर मॉडल
बीजेपी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनता के प्रति जवाबदेह है। मुख्यमंत्री के काम करने की जो शैली है। देश की जनता उसे आदर्श शैली के रूप में देख रही है। विपक्षी पार्टी जहां सरकार में है। वहां की जनता भी योगी मॉडल की डिमांड कर रही है। योगी मॉडल आजादी के बाद का सबसे बेहतर मॉडल है।
राजस्थान में कांग्रेस बड़ी मजबूती के साथ हार रही है। बीजेपी जीत रही है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के हाथ से जा रहा है। आने वाले चुनाव में मोदी बयार पूरे देश में जोरों से चलेगी। मोदी मैजिक में यूपी की 80 की 80 सीटों पर बीजेपी जीतेगी।