15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उन्नाव में रंग से बचने के लिए भाग रहे अधेड़ की गिरकर मौत, मचा कोहराम

Ran to escape from color, death उन्नाव में रंग से बचने के लिए दौड़ रहे व्यक्ति की गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

2 min read
Google source verification
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

Ran to escape from color, death उन्नाव में रंग से बचने के लिए दौड़ रहे व्यक्ति की गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्नाव में होली के रंग से बचने के लिए भाग रहे अधेड़ की गिरकर अचानक मौत हो गई। यह देख मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र की है।

यह भी पढ़ें: होली: पुलिस का लाठी चार्ज, आरोप- महिलाओं को खींच कर मारा, सीओ बोले- हल्का बल प्रयोग किया, जानें क्यों?

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कासिम नगर निवासी 48 वर्षीय शरीफ पुत्र अयूब ऑटो से अपने घर जा रहा था। कोतवाली क्षेत्र के काशिफ अली सराय चुंगी के पास होली खेली जा रही थी। जिन्होंने ने ऑटो रोककर रंग डालने का प्रयास किया। यह देख शरीफ रंग से बचने के दौड़ लगा दी। लेकिन वह गिर पड़ा। इसके पहले कि लोग समझ पाते‌ का शरीफ की मौत हो गई। यह देख होली खेलने लोगों में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची ने पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।‌

क्या कहती है उन्नाव पुलिस?

पुलिस ने बताया कि मृतक शरीफ ऑटो से अपने घर जा रहा था। काशिफ अली सराय चुंगी थाना सदर कोतवाली के पास किसान सविता पुत्र लल्लन, मुन्नू पुत्र रामसेवक, अमरपाल पुत्र बिंदा प्रसाद व 4-5 अन्य अज्ञात रंग लगाने का प्रयास किया।‌ इस पर उन्होंने जबरदस्ती ऑटो को रोक लिया। इधर शरीफ रंग से बचने के लिए भागने लगा और गिर गया। जिसकी मृत्यु हो गई पूरे मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। शव पोस्टमार्टम की भेज दिया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। यदि कोई दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ‌