उन्नाव

हिंदू लड़की खुशी मुस्लिम धर्म अपनाकर बन गई खुशनुमा, निकाह पर जानें पुलिस के सामने क्या कबूला

खुशी ने पुलिस को बताया कि वह अपनी इच्छा से मुस्लिम युवक के साथ निकाह कर रही है। पुलिस ने खुशी के पिता से संपर्क किया फिर सच्चाई सामने आई…

उन्नावMay 11, 2023 / 09:50 am

Krishna Pandey

देश में फिल्म ‘द केरल स्‍टोरी’ को लेकर खूब चर्चा हो रही है। देशभर में फिल्म का काफी पसंद किया जा रहा है लेकिन कुछ लोग इस फिल्म का विरोध भी कर रहे हैं और इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं, वहीं पश्चिम बंगाल में पहले ही इस फिल्म पर रोक लगा दी गई है।
“The Kerala Story” फिल्म में लड़कियों को ‘लव जिहाद’ में फंसाकर धर्मांतरण कर मुस्लिम बनाने और फिर ISIS जैसे खतरनाक आतंकी संगठन के लिए काम करने के लिए मजबूर करने की दर्दनाक सच्ची कहानी बताई गई है। इन घटनाओं के बीच यूपी में एक मामले में विवाद हो गया। जहां एक हिंदू लड़की मुस्‍लिम युवक से शादी करने के लिए कचहरी पहुंच गई फिर विवाद हो गया। आइए जानते हैं क्या है मामला…
धर्म परिवर्तन का मामला
फर्रुखाबाद जिले में उन्नाव की युवती धर्म परिवर्तन कराकर मुस्लिम युवक से निकाह करने कचहरी पहुंच गई। सूचना पर विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष कार्यकर्ताओं समेत वहां आ धमके और हंगामा कर दिया। उन्हें देखकर युवक तो भाग गया, लेकिन उसके दोस्त को कार्यकर्ताओं ने पकड़कर पीट डाला।
इसके बाद युवती, युवक के साथी व बहन को पुलिस के हवाले कर दिया। शमसाबाद थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी मुस्लिम युवक का जनपद उन्नाव की खुशी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मंगलवार को खुशी युवक के साथ कचहरी में निकाह करने के लिए पहुंची।
खुशी से खुशनुमा बनकर मुस्लिम युवक के साथ निकाह
मीडिया वेबसाइट अमर उजाला के मुताबिक खुशी ने शपथ पत्र तैयार करवाया। इसमें खुशी से खुशनुमा बनकर मुस्लिम युवक के साथ निकाह करने की बात स्वीकार की। इसकी जानकारी विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष मुकेश बाथम को हुई। वह कार्यकर्ताओं के साथ कचहरी पहुंचे। मुस्लिम युवक कार्यकर्ताओं को देखकर कचहरी से भाग गया।
धर्मपरिवर्तन कराकर निकाह करने का आरोप
कार्यकर्ताओं ने उसके साथी को पकड़कर पीट दिया। साथी, मुस्लिम युवक की बहन व खुशी को फतेहगढ़ कोतवाली ले आए। वहां जिलाध्यक्ष मुकेश बाथम ने धर्म परिवर्तन करवाकर निकाह करने का आरोप लगाया। युवक व उसके साथी व बहन के खिलाफ लव जेहाद का मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी।

युवती बोली- अपनी इच्छा से कर रही हूं निकाह
खुशी ने पुलिस को बताया कि वह अपनी इच्छा से मुस्लिम युवक के साथ निकाह कर रही है। पुलिस ने खुशी के पिता से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि खुशी सोमवार को बिना बताए घर से चली आई है। कोतवाल सचिन कुमार सिंह ने बताया कि खुशी के परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Unnao / हिंदू लड़की खुशी मुस्लिम धर्म अपनाकर बन गई खुशनुमा, निकाह पर जानें पुलिस के सामने क्या कबूला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.