उन्नाव

बंपर भर्ती: समाज कल्याण विभाग में अंग्रेजी, गणित सहित अन्य विषय विशेषज्ञों की रिक्तियां, शीघ्र करें आवेदन

समाज कल्याण विभाग ने विषय विशेषज्ञों के लिए रिक्तियां जारी की है। अंग्रेजी, गणित सहित कई अन्य विषयों के विशेषज्ञों की रिक्तियां निकाली गई है। जानें आवेदन करने की अंतिम तारीख और कहां करना है?

उन्नावJul 04, 2024 / 06:50 pm

Narendra Awasthi

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में गणित, अंग्रेजी सहित अन्य विषय के विशेषज्ञों के लिए रोजगार के अवसर हैं। समाज कल्याण विभाग ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके अनुसार मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत संचालित कॉम्पिटेटिव क्लासेस के लिए जगह निकल गई है। डीसीएन महाविद्यालय में यह कक्षाएं संचालित हो रही हैं। इस समय सिविल सेवा परीक्षा जेईई, नीट, एनडीए, सीडीएस, एसएससी आज की कक्षाएं संचालित हो रही है। योजना के अंतर्गत नया सत्र शुरू होने वाला है। जिसके लिए विषय विशेषज्ञों की मांग की गई है।
यह भी पढ़ें

बीडीओ और ब्लॉक प्रमुख से नाराज क्षेत्र पंचायत सदस्य 24 जून को देंगे सामूहिक इस्तीफा

समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि नए सत्र के लिए अंग्रेजी, गणित, सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, सी सेट विषय के विशेषज्ञों की आवश्यकता है। जिन्हें एसएससी, नीट, जेईई, यूपीएससी की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को पढ़ना होगा। इच्छुक विषय विशेषज्ञ 15 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। अध्यापकों और विषय विशेषज्ञों का चयन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति करेगी। ‌

जानें कैसे करना है आवेदन?

समाज कल्याण विभाग ने बताया कि जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।इसकी जानकारी जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य लोगों को दी है। इच्छुक अभ्यर्थी विकास भवन स्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं

संबंधित विषय:

Hindi News / Unnao / बंपर भर्ती: समाज कल्याण विभाग में अंग्रेजी, गणित सहित अन्य विषय विशेषज्ञों की रिक्तियां, शीघ्र करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.