उन्नाव

रिश्वत लेते पकड़े गए कानूनगो, भेजा गया जेल, डीएम ने की बड़ी कार्रवाई, पिटाई पर लेखपाल संघ नाराज

उन्नाव में कानूनगो ने कमिश्नर के यहां से आई फाइल पर पैमाइश रिपोर्ट लगाने के लिए रिश्वत की मांग की। इस पर लखनऊ निवासी ने एंटी करप्शन से शिकायत की। एंटी करप्शन की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार की किया। ‌

उन्नावOct 26, 2024 / 08:38 am

Narendra Awasthi

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पैमाइश के नाम पर रिश्वत की मांग करना राजस्व निरीक्षक कानून को महंगा पड़ गया। जब एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। बीते शुक्रवार को एंटी करप्शन की टीम ने कानूनगो को अदालत में पेश किया। अदालत के आदेश से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इधर डीएम ने गिरफ्तार राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) के खिलाफ कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है। लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष ने राजस्व निरीक्षक और उनके परिवार के साथ की गई मारपीट पर आपत्ति दर्ज की। उन्होंने पूछा कि एंटी करप्शन को मारपीट का अधिकार कहां से मिला है? मामला हसनगंज तहसील का है।
यह भी पढ़ें

उन्नाव जंक्शन रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, एक नंबर प्लेटफार्म के ऑफिस के लिए बन रहा नया भवन

लखनऊ के काकोरी खानपुर मऊ निवासी अवधेश ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन में रिश्वत को लेकर शिकायत की। अपनी शिकायती पत्र में उन्होंने बताया कि कमिश्नर के यहां दिए गए प्रार्थना पत्र में रिपोर्ट लगाने के लिए हसनगंज तहसील के मोहान में तैनात राजस्व निरीक्षक अनिल पांडे 5 हजार रिश्वत मांग रहे हैं। अवधेश की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम सक्रिय हुई। सीओ एंटी करप्शन शिवकुमार के निर्देश पर एंटी करप्शन टीम पूर्व नियोजित योजना के अनुसार अवधेश को रिश्वत देने के लिए भेजा।

जिलाधिकारी ने किया निलंबित

अवधेश को रिश्वत देने के लिए अनिल पांडे ने अपने क्षेत्राधिकारी कार्यालय परिसर स्थित आवास पर बुलाया। जहां पर रिश्वत लेते समय अनिल पांडे रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए। एंटी करप्शन की टीम राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) को अपने साथ लेकर लखनऊ चली गई। जहां न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। एसडीएम हसनगंज रामदेव निषाद ने राजस्व निरीक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के लिए डीएम को रिपोर्ट सौंपी। जिलाधिकारी ने एसडीएम की रिपोर्ट पर राजस्व निरीक्षक को तत्काल निलंबित कर दिया। ‌

क्या था मामला?

हसनगंज तहसील के बराती खेड़ा निवासी रामकली उर्फ जयरानी ने उप जिलाधिकारी की अदालत में मुकदमा दायर किया था। जिस पर उप जिलाधिकारी की अदालत ने 23 सितंबर 2024 को पैमाइश कर मेड़बंदी का आदेश दिया था। इस मामले में राजेंद्र प्रसाद निवासी खानपुर मऊ काकोरी लखनऊ की जमीन भी प्रभावित थी। इसी मामले में अवधेश और राजेंद्र ने मंडलायुक्त की अदालत में अपील की थी। मंडलायुक्त (कमिश्नर) के यहां से राजस्व निरीक्षक से रिपोर्ट मांगी गई थी‌। इसी रिपोर्ट को लगाने के लिए कानूनगो 10 हजार की रिश्वत मांग रहे थे।

लेखपाल संघ ने पूछा मारपीट का अधिकार किसने दिया?

अनिल पांडे की गिरफ्तारी के दौरान कानून और उनके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की गई। यह आरोप लेखपाल संघ ने लगाया है। जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने कहा कि गलत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। लेकिन मारपीट करना गलत है। उन्होंने कहा कि राजस्व निरीक्षक, उनकी पत्नी और बेटों के साथ मारपीट की गई। शिकायत करने के लिए लेखपाल संघ जिलाधिकारी के आवास तक भी गया। उन्होंने बताया कि रात अधिक होने के कारण उनकी मुलाकात नहीं हो पाई।

Hindi News / Unnao / रिश्वत लेते पकड़े गए कानूनगो, भेजा गया जेल, डीएम ने की बड़ी कार्रवाई, पिटाई पर लेखपाल संघ नाराज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.