उत्तर प्रदेश के कानपुर के नगर निगम के सदन में आज समाजवादी पार्टी से नवनिर्वाचित सपा विधायक नसीम सोलंकी ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। सदन में बोलते हुए नसीम सोलंकी ने मेयर प्रमिला पांडे को बुआ जी का और बोली शहर का ध्यान रखें। इस पर प्रमिला पांडे ने कहा कि तुम मेरी बहू हो। मेयर होने के नाते मुझे सबका ध्यान रखना है। मैं कोई बजरंगबली नहीं हूं जो सीना चीर का दिखा दूं।
नाला पर से हटाए गए लोगों को आवास देने की मांग
सदन में नसीम सोलंकी ने कहा कि सीसामऊ नाला के ऊपर से हटाए गए लोग परेशान है। उन्हें आवास दिया जाए। इस पर मेयर ने आश्वासन दिया कि उनकी जांच कराई जाएगी। इनमें से पात्र व्यक्तियों को पीएम आवास योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा।
सभी पार्षदों को 20-20 लाख रुपए
इस मौके पर जानकारी दी गई कि सभी पार्षदों को 20-20 लाख रुपए के विकास कार्य करने के लिए धन आवंटित किया जाएगा। इसके लिए सोमवार तक फाइल जमा कर दें। पार्षदों को क्षेत्र की समस्याओं को सदन में रखने के लिए तीन-तीन मिनट का समय देने की जानकारी दी गई।
भाजपा पार्षद को सदन से बाहर किया गया
भाजपा पार्षद हरि स्वरूप तिवारी भी विवादों में आ गए। जब उन्होंने बिना अनुमति अपने वार्ड की समस्याओं को उठाया। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 38 में मंदिर परिसर के निकट जल भराव है। इसकी शिकायत उन्होंने नगर आयुक्त और मेयर से की। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। हर स्वरूप तिवारी के सदन में बोलने पर मेयर नाराज हो गई और उन्होंने कहा कि इस पार्षद को सदन से बाहर कर दो। पार्षद ने जब मेयर की बात का विरोध किया तो मेयर ने कहा कि तुम्हारी सदस्यता का जाऊंगी।
सपा विधायक पर लगाया आरोप
भाजपा पार्षद विकास जायसवाल ने कहा कि सपा विधायक अमिताभ बाजपेई नगर निगम के विकास कार्यों को तुड़वा दिया है। अब विधायक निधि साकार से यह कार्य करवाया जा रहा है। जिसका सपा पार्षद रजत बाजपेई ने विरोध किया। इस पर दोनों में बहस शुरू हो गई। देखते देखते दोनों पक्षों में तनातनी हो गई। शोर शराब के बीच मेयर ने सदन में शांति रखने का प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिली इसके बाद वह सदन छोड़कर चली गई।