उन्नाव

8 दिनों में मंदिरों में चोरी, मूर्ति तोड़ने, धर्म ग्रंथ और कपड़े फाड़ने की घटनाएं बढ़ी, क्या कहती है पुलिस?

theft Incidents increasing in temples उन्नाव में अचानक मंदिरों में चोरी और तोड़फोड़ की घटनाएं बढ़ गई है। पुरवा, बारासगवर की घटनाएं ताजा उदाहरण है। जहां लूटपाट से ज्यादा आस्था को चोट पहुंचाने का कार्य किया गया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के स्टेट बैंक में हुई घटना को कोतवाली प्रभारी ने कुत्ते से जोड़कर देखा है।

उन्नावDec 10, 2024 / 01:29 pm

Narendra Awasthi

Theft Incidents increasing in temples उत्तर प्रदेश के उन्नाव में स्थित मंदिरों में आफत सी आ गई है। अराजक तत्वों ने मंदिर में तोड़फोड़ के साथ लूटपाट की घटना को भी अंजाम दिया है। पुरवा, बारासगवर, सदर कोतवाली क्षेत्र में हुई घटनाओं का खुलासा नहीं हुआ है। सदर कोतवाली क्षेत्र के स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया की शाखा के गेट के पास लगे मंदिर में तोड़फोड़ की घटना को पुलिस ने कुत्ते से जोड़कर देखा है। बारासगवर और पुरवा कोतवाली पुलिस में बताया कि घटना की जांच अभी की जा रही है। नर सेवा नारायण सेवा के संस्थापक विमल द्विवेदी ने मंदिर में होगी तोड़फोड़ और लूटपाट की घटनाओं के शीघ्र खुलासे की मांग की है
यह भी पढ़ें
 

पति-पत्नी की लड़ाई के बीच पुलिस को आना पड़ा महंगा, हुई मारपीट, पीआरबी भी तोड़ी गई

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बीते 2 दिसंबर को सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत स्टेट बैंक के पास बने मंदिर में रखी गई हनुमान जी की मूर्ति क्षतिग्रस्त अवस्था पाई गई। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई थी। बैंक परिसर में सीसीटीवी लगे हुए हैं।‌ जिनको देखा गया। इस संबंध में बातचीत करने पर सदर कोतवाली प्रभारी प्रमोद मिश्रा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को देखा गया है। मंदिर में कुत्तों के अलावा और कोई भी आता दिखाई नहीं पड़ा। कुछ तो नहीं मंदिर में कपड़े आदि फाड़े हैं। विमल द्विवेदी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की रेंज में मंदिर का हिस्सा नहीं आ रहा है। 

6 दिसंबर को पुरवा कोतवाली क्षेत्र में हुई घटना

बीते 6 दिसंबर शुक्रवार को पुरवा कोतवाली क्षेत्र में घटना हुई। यहां पर प्राचीन देवी मंदिर आनंदेश्वरी में देवी देवताओं के कपड़ों को फाड़ दिया गया।‌ माता के सोने की बिंदी, चांदी के जेवर और पीतल के बर्तन भी कर उठा ले गए। मुख्य पुजारी हीरालाल त्रिपाठी ने बताया कि धार्मिक ग्रंथों के साथ भी छेड़छाड़ किया गया। सीसीटीवी कैमरे को तोड़कर डीबीआर उठा ले गये। बगल के गायत्री मंदिर में भी चोरों ने लूटपाट की। मां आनंदेश्वरी मंदिर में इसके पहले भी कई बार चोरी हो चुकी है।

बारासगवर थाना क्षेत्र के रछोलिया गांव में तोड़ी गई शिवलिंग

9 दिसंबर को बारासगवर में हुई चोरी

9 अक्टूबर को बारासगवर थाना क्षेत्र अंतर्गत रछोलिया गांव स्थित मंदिर में शिवलिंग को तोड़ दिया गया। घटना की जानकारी मिलने मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। गांव निवासी रामचंद्र सिंह ने थाना प्रभारी को दिया तहरीर में बताया है कि इसके पहले भी हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ की गई है। उन्होंने शंका के आधार पर गांव के ही रहने वाले ओवर विशेष के लोगों पर आरोप लगाया है। ‌उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। बारासगवर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच अभी की जा रही है।
बारासगवर थाना में दी की तहरीर

क्या कहते हैं अंदर सेवा नारायण सेवा के संस्थापक?

पत्रिका से विशेष बातचीत में नर सेवा नारायण सेवा के संस्थापक विमल द्विवेदी ने कहा कि बारासगवर थाना क्षेत्र के रछोलिया गांव में स्थित हनुमान मंदिर में दो हफ्ता पहले भी तोड़फोड़ की घटना हुई थी। जिसे हल्के ढंग से लिया गया था। रछोलिया मंदिर में हुई तोड़फोड़ की तहरीर में हनुमान मंदिर की घटना का भी उल्लेख है। कहने के लिए यह चोरी की घटना है। लेकिन मूर्ति तोड़ना, धर्म ग्रंथो और भगवान के वस्त्रों को फाड़ना यह अलग मानसिकता दिख रहा है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Unnao / 8 दिनों में मंदिरों में चोरी, मूर्ति तोड़ने, धर्म ग्रंथ और कपड़े फाड़ने की घटनाएं बढ़ी, क्या कहती है पुलिस?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.