उन्नाव

IMD weather alert: आकाशीय बिजली गिरने व मूसलाधार बारिश की चेतावनी, जानें आज और कल के मौसम का हाल

उन्नाव में एक बार फिर मानसून दस्तक दे रहा है। जब रुक रुक कर हल्की-फुल्की बारिश हो रही है। 6 अगस्त को बिजली चमकने के साथ मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

उन्नावAug 05, 2023 / 06:03 am

Narendra Awasthi

IMD weather alert: आकाशीय बिजली गिरने व मूसलाधार बारिश की चेतावनी, जानें आज और कल के मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में मौसम में फिर परिवर्तन आने की संभावना है। जब बादल गरजने के साथ मूसलाधार बारिश होने की भविष्यवाणी की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार आज रुक रुक कर बारिश हो सकती है। उमस और गर्मी से जनजीवन प्रभावित रहेगा। आगामी 6 अगस्त को भी गर्मी और उमस पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को मूसलाधार बारिश हो सकती है।

आज का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार दिन में बादल गरजने की संभावना है। रुक रुक कर मूसलाधार बारिश भी हो सकती है। उत्तर और उत्तर पूर्व दिशा से आने वाली मानसूनी हवाओं का असर मौसम पर दिखाई पड़ेगा। 6 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से हवा चल सकती है। आम लोगों पर उमस और गर्मी का भी प्रभाव पड़ेगा।

यह भी पढ़ें

आज का दिन कांग्रेस के लिए खास, पटाखे फोड़े, मिठाइयां बाटी, बोले हिटलर शाही की हार

6 अगस्त का मौसम

रविवार का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार सुबह मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। गरज के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है जिस पर पश्चिम दिशा से आने वाली हवाओं का असर पड़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार रात में भी मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।।बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है। लोगों को आकाशीय बिजली से सावधान रहने की सलाह दी गई है।

Hindi News / Unnao / IMD weather alert: आकाशीय बिजली गिरने व मूसलाधार बारिश की चेतावनी, जानें आज और कल के मौसम का हाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.