उन्नाव

Agra-Lucknow Expreccway: उन्नाव में 18 बस यात्रियों की मौत, पीएम ने दुख जताया, मृतकों को दो लाख घायलों को 50 हजार की मदद

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए दर्दनाक हादसे में 18 बस यात्रियों की मौत हो गई। बस दिल्ली से बिहार जा रही थी। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया।

उन्नावJul 10, 2024 / 03:07 pm

Narendra Awasthi

उत्तर प्रदेश के उन्नाव बस और दूध टैंकर से हुई भीषण टक्कर में 18 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि कई अन्य घायल हैं। घटना थाना बेहटा मुजावर क्षेत्रांतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे की है। दिल्ली से बिहार जा रही डबल डेकर बस UP95 T 4720 में पीछे से दूध से भरे टैंकर ने टक्कर मार दी। जिसमे 18 लोगों की मौत हो गई। ‌ सूचना पत्र मौके पर पहुंची थाना बेहटा मुजावर पुलिस सभी घायलों को बाहर निकाल कर उपचार हेतु सीएचसी बांगरमऊ में भर्ती करवाया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए हैं। ‌ 30 यात्रियों के घायल होने की भी खबर है।
यह भी पढ़ें

डीएम के निरीक्षण में खुलासा: पीएम आवास योजना स्थल पर सड़क, सीवर, नाली का काम नहीं हुआ शुरू

घायलों में दिलशाद (22) पुत्र अशफाक निवासी थाना मोदीपुरम जिला मेरठ, बीटू (9) पुत्र राजेन्द्र निवासी थाना भादूर शिवहर, बिहार, रजनीश पुत्र विनय कुमार निवासी थाना श्यामपुर मटहा, शिवहर बिहार, लालबाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी थाना हिरागा शिवहर, बिहार, रामप्रवेश कुमार, भरत भूषण कुमार पुत्र लाल बहादुर दास निवासी थाना हिरागा शिवहर, बिहार, मो0. सद्दाम पुत्र पुत्र मो. बशीर निवासी गमरोली थाना शिवहर, बिहार, शबाना पत्नी मो. शहजाद, चाँदनी पत्नी मो. शमशाद निवासी शिवोली, मुलहारी शामिल है।‌

घायलों में ये भी

मो. शकील पुत्र अब्दुल बजीर निवासी बस्ती ख्वाजा कमला मार्केट दिल्ली, मुन्नी खातून पत्नी अब्दुल बजीर, तौफीक आलम पुत्र अब्दुल बजीर, साहिल पुत्र अशफाक निवासी डोल्डी मोदीनगर मेरठ, कुममामान पुत्र नसरुल्लाह निवासी नबीकरीब थाना पेनाटा दिल्ली, सलीम पुत्र मो0. अस्लम थाना पिपरा सिटी मोतीहारी बिहार, सनामा पुत्री मो. शहजाद निवासी भजनपुरा दिल्ली, राज ठिवसा प्रसाद पुत्र जैईसा निवासी जमुआ थाना बगिनिया सीतामढ़ी, उरसेद पुत्र बजीर निवासी चांदनी चौक दिल्ली, संतोष कुमार पुत्र राजू राम थाना पिपरानी जिला शिवहर बिहार शामिल हैं।

प्रधानमंत्री ने दुख व्यक्त किया

तीन मृतकों की हुई शिनाख्त
दीपक कुमार लखनलाल साहा थाना शिवहर बिहार, शिव दयाल पुत्र कामेश्वर निवासी मकसूदपुर थाना शिवहर बिहार में शामिल हैं। उन्नाव में हुए सड़क हादसे में 18 बस यात्रियों की मौत हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना को लेकर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। जिन लोगों ने अपनों को खोया है उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करें। घायलों के लिए उन्होंने जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

मुख्यमंत्री ने भी शोक प्रकट किया

सड़क हादसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख प्रकट किया है। उन्होंने शोक संतृप्त परिजनों को के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है। उन्होंने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। ‌

Hindi News / Unnao / Agra-Lucknow Expreccway: उन्नाव में 18 बस यात्रियों की मौत, पीएम ने दुख जताया, मृतकों को दो लाख घायलों को 50 हजार की मदद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.