scriptउन्नाव में हिंदू की पैतृक जमीन पर मदरसा का निर्माण, रोकने पर मिली जान से मारने की धमकी, सीएम से शिकायत | Hindus ancestral land construction of madrasa, threat received, complaint to CM | Patrika News
उन्नाव

उन्नाव में हिंदू की पैतृक जमीन पर मदरसा का निर्माण, रोकने पर मिली जान से मारने की धमकी, सीएम से शिकायत

Unnao Hindus ancestral land construction of madrasa, threat received उन्नाव में पैतृक जमीन पर जबरन कब्जा कर मदरसा बनाया जा रहा है। रोकने पर जान से मारने की धमकी मिल रही है। पीड़ित ने मादक पदार्थों का व्यापार करने वाले पर गंभीर आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री और डीएम से न्याय की गुहार लगाई है।‌

उन्नावSep 17, 2024 / 07:49 am

Narendra Awasthi

Unnao Hindus ancestral land construction of madrasa, threat received उत्तर प्रदेश के उन्नाव में भू माफिया जबरन जमीन पर निजी मदरसा और तकरीर गाह बनाने का प्रयास कर रहे हैं। रोकने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर पीड़ित ने जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। मामला अचलगंज थाना क्षेत्र के हड़हा का है। संजय कुमार बाजपेई पुत्र संतोष कुमार बाजपेई ने गांव के ही रहने वाले सीता शरण पुत्र विद्या शरण और मेहताब पुत्र नुसरत पर आरोप लगाया है। धमकी देते हैं कि कहीं शिकायत की तो जान से मार देंगे। हिंदू संगठन नर सेवा नारायण सेवा ने भी जिला प्रशासन से मामले में कार्रवाई की मांग की है। ‌
यह भी पढ़ें
 

विशेष संप्रदाय के युवक ने कई युवतियों को अपनी जाल में फंसाया, शारीरिक शोषण का वीडियो किया वायरल

Unnao Hindus ancestral land construction of madrasa, threat received संजय कुमार बाजपेई ने बताया कि हड़हा गांव में उसकी पैतृक भूमि है। जिस पर सीता शरण और महताब जबरन कब्जा करना चाहते हैं। विरोध करने पर भद्दी भद्दी गालियां देते हैं। कहते हैं तुम्हारे हाथ पैर तोड़कर तालाब में फेंक देंगे। सीता शरण अपने लाइसेंसी रिवाइवल से धमकी देता है। कहता है कहीं शिकायत की तो जान से मार देंगे। मेरी पुलिस से सांठ-गांठ है। 

112 ने भी नहीं की कार्रवाई 

Unnao Hindus ancestral land construction of madrasa, threat received मेहताब और उसके तीन अन्य अज्ञात साथियों ने उसके साथ मारपीट की। जिससे अंदरूनी चोटें आई है। तब से डर लगा रहता है। 112 पर फोन किया। लेकिन कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई। सीता शरण मिश्रा जो शराब और भांग के साथ अन्य अवैध मादक पदार्थ का व्यापार करता है। साथ जमीन पर भी कब्जा करना भी उसका काम है। इस कार्य में मेहताब इसका प्रमुख सहयोगी है। इन लोगों ने कई जमीनों पर जबरजस्ती कब्जा कर लिया है। जिसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए।

कानपुर में मजदूरी करता है 

Unnao Hindus ancestral land construction of madrasa, threat received संजय बाजपेई ने बताया कि वह अपने जीवकोपार्जन के लिए कानपुर में मजदूरी करता है। 70 वर्षीय मां गांव में रहती है। बीते 13 सितंबर को जब वह गांव पहुंचा तो उसने अपनी पैतृक भूमि पर निर्माण कार्य करने से मना किया। तब से जान माल का खतरा बना हुआ है। सीता शरण ‘बाजपेई टोला’ की जमीनों को बेच रहा है। अवैध तरीके से दूसरों को कब्जा दिला रहा है। जबकि यह जमीन उसके नाम नहीं है।

क्या कहते हैं संजय बाजपेई?

Unnao Hindus ancestral land construction of madrasa, threat received संजय बाजपेई ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल, जिलाधिकारी आदि को ऑनलाइन शिकायत की थी। इसके बाद लेखपाल भी मौके पर आ चुका है। लेकिन उसने भी कार्रवाई करने से मना कर दिया। बोला- बस्ती के अंदर की जमीन है। मदरसा की दीवारें तरीके से खड़ी कर दी गई है। जिन्हें गिरना अति आवश्यक है। डीएम से सुरक्षा और पैतृक जमीन पर हो रहे कब्जे को रोकने और ‌भू माफियाओं के खिलाफ कानूनी दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है।

Hindi News/ Unnao / उन्नाव में हिंदू की पैतृक जमीन पर मदरसा का निर्माण, रोकने पर मिली जान से मारने की धमकी, सीएम से शिकायत

ट्रेंडिंग वीडियो