लॉक डाउन के दौरान हिंदू जागरण मंच द्वारा निशुल्क भोजन
इधर सामाजिक दायित्वों को पूरा करते हुए हिंदू जागरण मंच ने लॉक डाउन के दौरान लगातार भूखों को भोजन कराने के कार्य कर रही है इसी क्रम में विमल द्विवेदी के नेतृत्व में आज लोगों को लंच पैकेट दिया गया। इस दौरान लोगों से लगातार घर में बने रहने की अपील की जा रही है। भोजन से पहले साफ-सफाई के साथ हाथ धोकर खाने का संदेश भी दे रहे हैं। हिंदू जागरण मंच द्वारा आज फोन पर प्राप्त सुचना पर लोकनगर, राजेपुर, लोधनहार, खजुरिहा बाग नई बस्ती, कल्याणी देवी आदि मोहल्लों में जाकर लगभग 600 परिवारों को लंच पैकेट का वितरण किया। इसके साथ ही सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों को भोजन व फल देकर मान बढ़ाया। उन्होंने कहा कि उन्हें जहां से भी सूचना मिलती हैं। कोशिश करते हैं वहां पर नर सेवा ही नारायण सेवा की मुहिम के माध्यम से भोजन उपलब्ध करा सके। इस दौरान मंच जिलाध्यक्ष अजय त्रिवेदी, नगर अध्यक्ष विकास सिंह सेंगर, नगर महामंत्री धर्मेन्द्र शुक्ला, युवा प्रभारी मनीष अवस्थी, शिवसेवक त्रिपाठी, जय शिव अवस्थी, शिवम आजाद, राजेश शुक्ला, मंयक त्रिपाठी के सहयोग से लंच पैकेट का निशुल्क वितरण किया गया।