उन्नाव

हज यात्रियों के लिए खास खबर: मुंबई हज कमिटी ऑफ इंडिया ने जारी किया सर्कुलर, दिए ये निर्देश

Haj pilgrims special news, Mumbai Haj Committee of India circular, instructions हज यात्रियों के लिए मुंबई हज कमिटी ऑफ इंडिया ने सर्कुलर जारी किया है। इस संबंध में जिला अल्पसंख्यक अधिकारी ने जानकारी दी। उन्होंने हज यात्रा पर जाने वालों से समय पर अपनी पहली किस्त और फॉर्म जमा करने को कहा है।

उन्नावOct 15, 2024 / 11:00 pm

Narendra Awasthi

Haj pilgrims special news, Mumbai Haj Committee of India circular, instructions उत्तर प्रदेश के हज यात्रियों के लिए मुंबई हज कमिटी ऑफ इंडिया ने सर्कुलर जारी किया है। जिसके अनुसार चयनित हज यात्री अपनी पहली किस्त 8 अक्टूबर से 21 अक्टूबर के बीच जमा कर दें। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कंप्लीट फार्म 23 अक्टूबर तक उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के पास जमा कर दें। दूसरी किस्त जिसमें विमान का किराया और अन्य चीज का खर्च शामिल है की जानकारी बाद में दी जाएगी। चयन होने की सूचना भी मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें
 

गायब कानूनगो लेटेस्ट अपडेट: फर्रुखाबाद में रोते-बिलखते परिजन पहुंचे कलेक्ट्रेट, सुनाई आपबीती

Haj pilgrims special news, Mumbai Haj Committee of India circular, instructions जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया है कि हज कमेटी ऑफ इंडिया मुम्बई ने सकुर्लर-8 जारी किया है। 7 अक्टूबर को जारी सर्कुलर में निर्देश दिए गए हैं। हज-2024-25 के लिए हज यात्रियों के लिए जारी निर्देश इस प्रकार हैं। हज-2025 के चयनित हज यात्री अपनी प्रथम किश्त धनराशि 1,30,300 रूपए 8 अक्टूबर से 21अक्टूबर तक जमा की जा सकती है। चयन होने की सूचना मोबाइल नम्बर पर एसएमएस. के माध्यम से भेजी गयी हैं। 

यहां पर जमा कर सकते हैं अपनी किस्त

Haj pilgrims special news, Mumbai Haj Committee of India circular, instructions उन्होंने बताया कि वेबसाइट http://hajcommitee.gov.in व http://hajcommitee.up.gov.in पर उपलब्ध सूची में प्रत्येक कवर नम्बर के सामने अंकित बैंक रेफरेंस नम्बर को पे-इन-स्लिप डाउनलोड पर अंकित कर धनराशि जमा करना होगा। चयनित हज यात्री धनराशि ऑनलाइन http://hajcommitee.up.gov.in वेबसाइड पर हज सुविधा ऐप पर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते है।धनराशि हज कमेटी आफ इण्डिया के यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के खाते में भी जमा की जा सकती है। अन्य किस्तें जिसमें हवाई जहाज का किराया, अन्य व्यय निर्धारित होने के बाद बताई जाएगी।

फार्म जमा करने की अंतिम तारीख 23 अक्टूबर

Haj pilgrims special news, Mumbai Haj Committee of India circular, instructions चयनित हज यात्रियों को अपनी प्रथम किश्त की जमा कर पे-इन-स्लिप या ऑनलाइन जमा रसीद, हज आवेदन फार्म, घोषणा पत्र, मेडिकल स्क्रीनिंग एण्ड फिटनेस सर्टिफिकेट, स्वहस्ताक्षरित अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट की फोटोकॉपी उत्तर प्रदेश राज्य समिति के उक्त पते पर 23 अक्टूबर या उससे पहले जमा कर सकते हैं। मेडिकल एंड फिटनेस सर्टिफिकेट सरकारी एलोपैथिक चिकित्सक का मान्य होगा। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Unnao / हज यात्रियों के लिए खास खबर: मुंबई हज कमिटी ऑफ इंडिया ने जारी किया सर्कुलर, दिए ये निर्देश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.