scriptअसरानी ने कहा हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं…फिल्मी सितारों के डायलॉग से दर्शक हुए लोटपोट | Gulshan grover Asrani Annu Tondon in Unnao UP news | Patrika News
उन्नाव

असरानी ने कहा हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं…फिल्मी सितारों के डायलॉग से दर्शक हुए लोटपोट

कार्यक्रम को पूर्व सांसद अनु टंडन ने भी संबोधित किया…

उन्नावMar 09, 2018 / 02:33 pm

नितिन श्रीवास्तव

Gulshan grover Asrani Annu Tondon in Unnao UP news

असरानी ने कहा हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं…फिल्मी सितारों के डायलॉग से दर्शक हुए लोटपोट

उन्नाव. जब भी हम फिल्म इंडस्ट्री के लोग इनको वहां बुलाते है तो यह कहती है कि मेरा उन्नाव परिवार ही इतना बड़ा है कि वहीं से समय नहीं मिलता है और यह कहकर कि अब तो जीना भी उन्नाव के लिये और मरना भी उन्नाव के लोगों के लिये है, कहकर हमारा मुंह बन्द कर देती है। पुरवा के डाकघर के सामने स्थित मैदान में आयोजित होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए उक्त विचार अभिनेता गुलशन ग्रोवर ने व्यक्त किए। जबकि अभिनेता असरानी ने फिल्म शोले का डायलॉग हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं सुना कर लोगों को गुदगुदाया। इस मौके पर हास्य कलाकार अहसान कुरैशी ने भी होली मिलन समारोह समारोह में आए हुए लोगों को हंसाते हंसाते लोटपोट कर दिया। कार्यक्रम को पूर्व सांसद अनु टंडन ने भी संबोधित किया।
गरीबों की कोई सुनने और देखने वाला नहीं- अन्नू टंडन

पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने अपने संबोधन में कहा कि होली मिलन समारोह के आयोजन में मेरा मकसद केवल इतना रहता है कि इन रंगो के त्योहार में आप सब लोग थोड़ी देर के लिये ही सही लेकिन चेहरों पर मुस्कान तो आ सके। इसके अलावा मेरा तो पूरा प्रयास रहता है कि मैं अपने उन्नाव के लोगों को खुशहाल बना सकूं। उन्होंने कहा कि वह जाति धर्म से ऊपर उठकर जैसे आप लोगों ने जाति धर्म के सारे बन्धनों को तोड़कर अपने इस बहन को उन्नाव के विकास के लिये बहुत सम्मान दिया है। वैसे ही मैं भी जाति धर्म से ऊपर उठकर आप लोगों की और हर उस गरीब की जिसकी आँखों में किसी न किसी वजह से भी आंसू है, चाहे वह विधवा की पेंशन हो, चाहे इन्दिरा आवास हो या बीपीएल कार्ड की वजह से हो मैं हर उस गरीब के आंसू पोछने का काम करती रहूंगी। आपके सुख-दुःख की साथी हमेशा रहूँगी। उन्होंने कहा कि गरीबों की कोई सुनने और देखने वाला नहीं है। कोई पुरसाहाल नहीं है। लेकिन हमारे दरवाजे हर उस अमीर व गरीब के लिये हमेशा खुले है, जिसे हमारी मदद से खुशी मिल सके।
बीघापुर में भी हुआ फिल्मी सितारों का आगमन

इसके पूर्व दर्शकों ने फिल्मी सितारों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया वही मुंबई से आए फिल्मी कलाकारों ने होली और राष्ट्रभक्ति के गीत गाकर लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। इसी प्रकार का एक अन्य होली मिलन समारोह बीघापुर के माता संतोही देवी मंदिर प्रांगण में हुआ। पुरवा में प्रवक्ता अजय श्रीवास्तव एडवोकेट एवं बीघापुर में इंजी. अंकित परिहार ने होली मिलन का संचालन किया। इस मौके पर सुरेश गुप्ता, गंगा बक्श स्वामी विनोद बाजपेई, कृपा शंकर बाजपेई, अरुणेन्द्र यादव, नागेन्द्र सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, राज कुमार लोधी, जय शंकर सिंह, राजेश सिंह, विनोद बाजपेई, ओम प्रकाश पासवान, उदय प्रताप सिंह, डॉ सुरेन्द्र यादव, आरपीसिंह, अब्दुल बारी, दिलीप कुमार एडवोकेट, विमल अवस्थी, गुड्डू शुक्ला, शम्भू शुक्ला, महेश तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

Hindi News / Unnao / असरानी ने कहा हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं…फिल्मी सितारों के डायलॉग से दर्शक हुए लोटपोट

ट्रेंडिंग वीडियो