Trial and Selection of players मुकेश कुमार सब्बरवाल ने बताया कि चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले कर्मचारी को डयूटी पर माना जायेगा। उनके यात्रा भत्ता आदि का भुगतान उनके ही विभाग से दिया जायेगा। जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी खिलाड़ियों से उन्होंने अपील की है कि जो खिलाड़ी इस चयन प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं। वे अपने विभाग से अपना नाम, पदनाम, जन्मतिथि, विभाग का नाम जहां सेवारत है, सेवा में आने का दिनांक, वर्तमान में तैनाती तिथि आदि की सूचना सहित विभाग से प्रमाणित कराकर साथ में लाना अनिवार्य है।
केवल सरकारी कर्मचारी ही भाग ले सकते हैं
क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि सिविल सर्विसेज चयन ट्रायल्स में केवल सरकारी कर्मचारी ही भाग लेंगे। सिविल सर्विसेज विभागीय गाइड लाइन के अनुसार आटोनोमस बाड़ी जैसे परिषद, बोर्ड, नगर निगम, पंचायत, पुलिस विभाग के कर्मचारी, अध्यापक, सहायक अध्यापक आदि भाग नहीं लेंगे। जिला स्तर पर सिविल सर्विसेज चयन, ट्रायल्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को विभाग को दृष्टिगत रखते हुए चयन ट्रायल्स में सम्मिलित किया जायेगा। चयन (ट्रायल्स) में भाग लेने हेतु कर्मचारियों और अधिकारियों को अपने विभाग द्वारा जारी कार्यमुक्त प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा।
एक दिन पूर्व जानकारी देनी पड़ेगी
मुकेश कुमार सब्बरवाल ने बताया है कि इच्छुक खिलाड़ी एक दिन पूर्व जिला खेल कार्यालय, उन्नाव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराये। उसके बाद निर्धारित तिथि 9 अगस्त को प्रातः 10 बजे पं. दीन दयाल उपाध्याय स्पोर्ट्स स्टेडियम में शामिल कराये जायेगें। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।