bell-icon-header
उन्नाव

खुशखबरी: इन 17 खेलों के लिए 9 अगस्त को ट्रायल, यात्रा भत्ता विभाग से मिलेगा, जानें भाग लेने के नियम

उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय लखनऊ के बैनर तले जिला स्तरीय ट्रायल्स आयोजित किया जा रहे हैं। जिनमें क्रिकेट, वॉलीबॉल, हॉकी, फुटबॉल सहित 17 खेलों के खिलाड़ियों का चयन होगा।

उन्नावAug 05, 2024 / 07:58 pm

Narendra Awasthi

उत्तर प्रदेश के राज्य कर्मचारियों के जिला स्तरीय चयन (Trials) आगामी 9 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। जिसमें टेनिस वॉलीबॉल, तैराकी, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कबड्डी, शतरंज, भारोतोलन एंड बेस्ट फिजिक्स, एथलेटिक्स, फुटबॉल, कैरम, ब्रिज, कुश्ती, पावर लिफ्टिंग, क्रिकेट, हॉकी के खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है। क्रीड़ा अधिकारी मुकेश कुमार सब्बरवाल ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय लखनऊ के तत्वाधान में जिला स्तरीय ट्रायल्स आयोजित किया जा रहे हैं। खिलाड़ियों का चयन स्थानीय दीनदयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा।
यह भी पढ़ें

बीआरसी केंद्र में दिनदहाड़े कर्मचारी को मारी गई गोली, महिला के भेष में आया था हमलावर

Trial and Selection of players मुकेश कुमार सब्बरवाल ने बताया कि चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले कर्मचारी को डयूटी पर माना जायेगा। उनके यात्रा भत्ता आदि का भुगतान उनके ही विभाग से दिया जायेगा। जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी खिलाड़ियों से उन्होंने अपील की है कि जो खिलाड़ी इस चयन प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं। वे अपने विभाग से अपना नाम, पदनाम, जन्मतिथि, विभाग का नाम जहां सेवारत है, सेवा में आने का दिनांक, वर्तमान में तैनाती तिथि आदि की सूचना सहित विभाग से प्रमाणित कराकर साथ में लाना अनिवार्य है।

केवल सरकारी कर्मचारी ही भाग ले सकते हैं

क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि सिविल सर्विसेज चयन ट्रायल्स में केवल सरकारी कर्मचारी ही भाग लेंगे। सिविल सर्विसेज विभागीय गाइड लाइन के अनुसार आटोनोमस बाड़ी जैसे परिषद, बोर्ड, नगर निगम, पंचायत, पुलिस विभाग के कर्मचारी, अध्यापक, सहायक अध्यापक आदि भाग नहीं लेंगे। जिला स्तर पर सिविल सर्विसेज चयन, ट्रायल्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को विभाग को दृष्टिगत रखते हुए चयन ट्रायल्स में सम्मिलित किया जायेगा। चयन (ट्रायल्स) में भाग लेने हेतु कर्मचारियों और अधिकारियों को अपने विभाग द्वारा जारी कार्यमुक्त प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा।

एक दिन पूर्व जानकारी देनी पड़ेगी

मुकेश कुमार सब्बरवाल ने बताया है कि इच्छुक खिलाड़ी एक दिन पूर्व जिला खेल कार्यालय, उन्नाव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराये। उसके बाद निर्धारित तिथि 9 अगस्त को प्रातः 10 बजे पं. दीन दयाल उपाध्याय स्पोर्ट्स स्टेडियम में शामिल कराये जायेगें। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Unnao / खुशखबरी: इन 17 खेलों के लिए 9 अगस्त को ट्रायल, यात्रा भत्ता विभाग से मिलेगा, जानें भाग लेने के नियम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.