scriptखुशखबरी: 13 मई को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, जानें क्यों? | Good news: Public holiday announced on May 13, know why? | Patrika News
उन्नाव

खुशखबरी: 13 मई को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, जानें क्यों?

उन्नाव में जिलाधिकारी ने 13 मई को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। जिसके अनुसार इस दिन कोई भी कार्यालय नहीं खुलेगा। व्यापारिक प्रतिष्ठान, उद्योग भी बंद रहेंगे।

उन्नावMay 06, 2024 / 07:19 am

Narendra Awasthi

उत्तर प्रदेश के उन्नाव 13 मई को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है।‌ इस दिन सभी कार्यालय, फैक्ट्री, दुकान, व्यावसायिक प्रतिष्ठान आदि बंद रहेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह आदेश जारी किया है। सार्वजनिक अवकाश के बदले साप्ताहिक अवकाश के दिन काम नहीं लेने का भी आदेश दिया गया है। लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत आगामी 13 मई को वोट डाले जाएंगे।
यह भी पढ़ें

एलआईसी अमृत बाल योजना: मिलता है गारंटी युक्त बोनस, लोन की सुविधा भी उपलब्ध

जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी ने अपने आदेश में बताया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के चतुर्थ चरण में मतदान 13 मई को होगा। मतदान दिवस के दिन को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश 14 नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1981 के अंतर्गत दिया गया है। किसी भी व्यवसाय, व्यापार, औद्योगिक प्रतिष्ठान, ऐसे अन्य प्रतिष्ठान में कार्यरत कर्मचारियों का मताधिकार का प्रयोग किए जाने के उद्देश्य से सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

क्या है मतदान का समय?

उन्नाव में कल 6 विधानसभा है। जिनमें 162 बांगरमऊ, 163 सफीपुर, 164 मोहान, 165 उन्नाव, 166 भगवंतनगर, 167 पुरवा हैं। जहां पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ प्रमुख सचिव श्रम को भी यह पत्र भेजा है।

Hindi News/ Unnao / खुशखबरी: 13 मई को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, जानें क्यों?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो