उन्नाव

खुशखबरी: मछली पालकों, मछुआ समुदाय को मिल रही योजना में सब्सिडी, इस तारीख के पहले करें आवेदन

मछुआ समुदाय और मत्स्य पालकों के लिए छूट की योजना आई है। जिसको लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। विभाग के पोर्टल पर यह सुविधा दी गई है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख और जरूरी दस्तावेजों की जानकारी यहां प्राप्त करें।

उन्नावJul 04, 2024 / 06:15 am

Narendra Awasthi

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में मछली पालन योजना आई है। जिसके अंतर्गत मछुआ समुदाय से जुड़े व्यक्तियों के लिए सब्सिडी योजना आई है। यह सब्सिडी नाव पर दी जाएगी। ‘निषाद राज वोट सब्सिडी योजना’ के अंतर्गत यह सब्सिडी दी जा रही है। मत्स्य पालक विकास अभिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के इच्छुक के व्यक्ति विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

हाथरस घटना के बाद जिला प्रशासन सतर्क, जगन्नाथ रथ यात्रा और मोहर्रम पर डीएम ने दिए यह निर्देश

मत्स्य पालक विकास अभिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बाल किशन दुबे ने बताया कि 2024-25 वित्तीय वर्ष के लिए मत्स्य विभाग नाव पर सब्सिडी दे रही है। निषाद राज वोट सब्सिडी योजना के अंतर्गत मत्स्य पलकों एवं मछुआ समुदाय के व्यक्तियों को आच्छादित करने की योजना है। इच्छुक व्यक्तियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। विभागीय पोर्टल http://fisheries.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने की अंतिम तारीख क्या है?

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 21 जुलाई 2024 है। योजना के अंतर्गत परियोजना का विवरण इकाई लागत, आवेदन करने की प्रक्रिया के साथ संलग्न किए जाने वाले जरूरत के अभिलेखों के विषय में http://fisheries.gov.in पर जानकारी की जा सकती है। इसके अतिरिक्त मत्स्य विभाग के जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय में भी संपर्क कर प्राप्त किया जा सकता है। ‌

संबंधित विषय:

Hindi News / Unnao / खुशखबरी: मछली पालकों, मछुआ समुदाय को मिल रही योजना में सब्सिडी, इस तारीख के पहले करें आवेदन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.