24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व सांसद अन्नू टंडन को सिंगापुर का विश्व प्रतिष्ठित सम्मान, किया जनपद का नाम रोशन

- अंतर्राष्ट्रीय सम्मान मिलने से कांग्रेसियों में खुशी की लहर - कहा जनपद के लिए गौरवपूर्ण क्षण

2 min read
Google source verification
पूर्व सांसद अन्नू टंडन को सिंगापुर का विश्व प्रतिष्ठित सम्मान, किया जनपद का नाम रोशन

पूर्व सांसद अन्नू टंडन को सिंगापुर का विश्व प्रतिष्ठित सम्मान, किया जनपद का नाम रोशन

उन्नाव. विश्व प्रतिष्ठित सिंगापुर के ली क्वान ईव स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी में समाजसेवा व जन नीति के फेलोशिप सर्टिफिकेट कोर्स में पूर्व सांसद अन्नू टण्डन को स्वर्णिम सफलता के लिये विश्वविद्यालय के प्रोग्राम डायरेक्टर योंग सून टान व डीन प्रोफेसर डैन क्वाह ने सम्मानित करते हुये फेलोशिप भेंट की। पूर्व सांसद की इस अर्न्तराष्ट्रीय उपलब्धि पर जिले के प्रबुद्ध वर्ग व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुये बधाइयाँ प्रेषित की।

अंतरराष्ट्रीय पटल पर उन्नाव का नाम रोशन

शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दिनेश शुक्ला ने अन्नू टण्डन की स्वर्णिम उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुये कहा कि अन्नू टण्डन ने उन्नाव का नाम अर्न्तराष्ट्रीय पटल पर रोशन किया, जिस पर हम सब को गर्व है। प्रदेश कांग्रेस सदस्य अनवर खुर्शीद ने बधाई देते हुये कहा कि अन्नू टण्डन उन्नाव के जन मानस की आशा है। उनकी उर्जा सदैव जनपद के काम आई है। उनकी उपलब्धि हम सब के लिये गौरवपूर्ण है।

अन्नू टंडन नवयुवकों के लिए प्रेरणादायी

कांग्रेस पार्टी के प्रान्तीय नेता राज कुमार लोधी ने अन्नू टण्डन को बधाई देते हुये कहा कि उनकी सोच व कार्य प्रणाली सदैव समाज के प्रबुद्ध वर्ग विशेषकर नवयुवकों के लिये प्रेरणादायी रही है। जिला कांग्रेस के अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजीव रतन राजवंशी ने अन्नू टण्डन को शुभकामनायें देते हुये कहा कि उन्नाव की बेटी होने का गौरव प्राप्त है। जिस प्रकार एक विश्वप्रसिद्ध विश्वविद्यालय में स्वर्णिम सफलता प्राप्त की है। वह प्रत्येक जिलेवासी के लिये सम्मान व गौरव की बात है।

अंतर्राष्ट्रीय सम्मान पर वैश्विक व्यक्तित्व को उजागर करता है

शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक शुक्ला ने अन्नू टण्डन को शुभकामना देते हुये कहा कि उनकी विचारधारा व बुद्धिमत्ता का यह अर्न्तराष्ट्रीय सम्मान उनके वैश्विक व्यक्तित्व को उजागर करता है। उनकी इस उपलब्धि पर उन्नाववासी व कांग्रेस जन उनका भव्य स्वागत व सम्मान करने के लिये तैयारी कर रहे है। बधाई देने में प्रमुख रुप से वीर प्रताप सिंह, अमित शुक्ला, अंकित परिहार, विश्वास निगम, अजीत किशोर श्रीवास्तव, अरुण कुशवाहा, मंजू भारती, हाजी सैय्यद इरफान, समीर खान, नेहा पाण्डेय, रतन लाल कुरील, अजय श्रीवस्तव, पूर्व बार अध्यक्ष गिरीश मिश्रा व ज्ञान प्रकाश सिंह पूर्व महामंत्री बार हृदय प्रकाश श्रीवास्तव, अनूप मेहरोत्रा, संजय निगम, कृष्णपाल सिंह यादव समेत कांग्रेसजन रहे।