उन्नाव

मां से मोबाइल पर बात करने के बाद महिला सिपाही फांसी पर लटकी, पुलिस लाइन हॉस्टल की घटना

पुलिस लाइन स्थित महिला हॉस्टल में महिला सिपाही का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। जिसके शरीर पर खरोच के निशान मिले हैं। मां को मोबाइल पर जानकारी देने के बाद आत्महत्या करने की भी चर्चा है।

उन्नावOct 20, 2023 / 07:35 am

Narendra Awasthi

मां से मोबाइल पर बात करने के बाद महिला सिपाही फांसी पर लटकी, पुलिस लाइन हॉस्टल की घटना

उत्तर प्रदेश के उन्नाव स्थित पुलिस लाइन हॉस्टल में महिला सिपाही ने फांसी पर लटक कर अपनी जान दे दी। बीते देर रात हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एएसपी, सीओ सिटी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। बताते हैं आत्महत्या करने के पहले महिला सिपाही ने मोबाइल पर मां से बातचीत भी की है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक सिपाही बागपत जिला के खेकड़ा गांव की रहने वाली थी। एसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस लाइन स्थित महिला हॉस्टल की तीसरी मंजिल की है। 23 वर्षीय मीनू धामा बीते बृहस्पतिवार को कमरे से बाहर नहीं निकली। जिस पर दूसरी मंजिल में रहने वाली महिला सिपाही देखने के लिए गई तो वहां फांसी पर लटकी मिली। यह देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने तत्काल साथी सिपाहियों को जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे

एएसपी शशि शेखर सिंह और सीओ सिटी आशुतोष कुमार भी मौके पर पहुंच गए। शव को अपने नीचे उतरवाया गया। मीनू को कब्बा खेड़ा स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम से ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।

2019 बैच की सिपाही

मीनू 2019 बैच की सिपाही थी। जो इस समय एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाना के सीसीटीएनएस में तैनात थी। इसके पहले वह बीघापुर थाना में भी तैनात रह चुकी है।

यह भी पढ़ें

जंगल बना चोरी के वाहनों के लिए सुरक्षित स्टोर, 7 बाइक व कार के साथ 6 गिरफ्तार

चर्चाओं का दौर जारी

महिला सिपाही की मौत पर चर्चाओं का दौर की जारी है। मीनू मोबाइल पर मां से बातचीत कर पूरी जानकारी दे दी थी। चर्चा है कि शरीर में खरोंच के निशान हैं। दूसरी मंजिल में रहने वाली महिला सिपाही के पास किसी का फोन आया। इसके बाद वह मौके पर पहुंची। चर्चाएं जांच का विषय है। राजस्थान पत्रिका इस तरह की किसी भी चर्चाओं की पुष्टि नहीं करता है। एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Unnao / मां से मोबाइल पर बात करने के बाद महिला सिपाही फांसी पर लटकी, पुलिस लाइन हॉस्टल की घटना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.