scriptकांग्रेस की इस पूर्व सांसद के कारण जल रहा है कई परिवारों के घर का चूल्हा, हो रही बच्चों की पढ़ाई | Due to this former Congress MP - the stove of many families is burning | Patrika News
उन्नाव

कांग्रेस की इस पूर्व सांसद के कारण जल रहा है कई परिवारों के घर का चूल्हा, हो रही बच्चों की पढ़ाई

– जरूरतमंदों के लिए पूर्व सांसद अन्नू टंडन एकमात्र सहारा
– जहां से निराश नहीं जाता है कोई

उन्नावSep 20, 2019 / 08:40 pm

Narendra Awasthi

कांग्रेस की इस पूर्व सांसद के कारण जल रहा है कई परिवारों के घर का चूल्हा, हो रही बच्चों की पढ़ाई,कांग्रेस की इस पूर्व सांसद के कारण जल रहा है कई परिवारों के घर का चूल्हा, हो रही बच्चों की पढ़ाई

कांग्रेस की इस पूर्व सांसद के कारण जल रहा है कई परिवारों के घर का चूल्हा, हो रही बच्चों की पढ़ाई,कांग्रेस की इस पूर्व सांसद के कारण जल रहा है कई परिवारों के घर का चूल्हा, हो रही बच्चों की पढ़ाई

उन्नाव. पूर्व सांसद अन्नू टंडन को लगातार दूसरी बार जनता ने भले ही नकार दिया हो, लेकिन उन्होंने जनता से दूरी नहीं बनाई है। आज भी पूर्व सांसद की मदद उन गरीब परिवारों के घर तक पहुंच रहा है। जिनके घर के कमाऊ सदस्य असमय मौत के शिकार बन गए हैं। ऐसे एक-दो नहीं दर्जनों परिवार के घर का चूल्हा पूर्व सांसद अन्नू टंडन की मदद से चल रहा है। वह उनके बच्चों की पढ़ाई हो रही है।

नौकरी जाने के बाद डिप्रेशन में था अश्वनी गौतम

शुक्लागंज के ऋषिनगर मोहल्ले में रहने वाले अश्वनी गौतम की नौकरी चली जाने से डिप्रेशन के कारण मृत्यु हो गयी थी। जिस दिन उक्त युवक की मृत्यु हुई उसी दिन पूर्व सांसद अन्नू टण्डन अपने राजनैतिक सहयोगी उमेश शुक्ला के स्वास्थ्य का हाल चाल लेने गई थी। अन्नू टण्डन को उपस्थित देखकर मोहल्लेवासियों ने मृतक अश्वनी गौतम के परिवार की गम्भीर आर्थिक संकट के विषय में बताया। पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने वेदना सुनकर परिवार के भरण पोषण के लिये तत्काल महीने भर का घरेलू राशन अश्वनी के घर भिजवाया तथा मृतक की दोनों बेटियों की पढ़ाई की भी जानकारी लेकर हर संभव मदद की बात कही।

बुजुर्ग मां-बाप परिवार के सदस्यों के भरण पोषण में हो रही थी परेशानी

उक्त घटना के अलावा पूर्व सांसद अन्नू टण्डन से मिलने आये ब्लाक असोहा के बैगांव निवासी सोनू शुक्ला ने बीमारी के कारण अपने परिवार के भरण पोषण में आ रही तकलीफ से अवगत कराया। क्योंकि सोनू शुक्ला का बीमारी की वजह से रोजगार बंद हो जाने से बुजुर्ग मां, नाबालिक बच्चे, पत्नी व स्वयं के रोज की जिन्दगी चलाना मुश्किल हो रहा था। उनकी तकलीफ को जानकर पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने एक माह का राशन भिजवाया।
बेगांव निवासी को भी मिली अन्नू टंडन की मदद

ज्ञात हो कि बैगांव निवासी सोनू शुक्ला ने कांग्रेस पार्टी को महासचिव प्रियंका गांधी से भी सहायता के लिये 2 माह पूर्व निवेदन किया था। जिस पर उन्होंने राशन व दवा की सहायता सोनू शुक्ला को दी थी। पूर्व सांसद अन्नू टण्डन द्वारा दोनों परिवारों की संकट में मदद के लिये भेजी गई। सामग्री व हाल चाल लेने अनूप मेहरोत्रा, विवेक शुक्ला, संजय निगम, अनूप शुक्ला, योगेन्द्र सिंह, कमलेश कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

 

Hindi News / Unnao / कांग्रेस की इस पूर्व सांसद के कारण जल रहा है कई परिवारों के घर का चूल्हा, हो रही बच्चों की पढ़ाई

ट्रेंडिंग वीडियो