scriptतस्वीरें बोलती हैं: जानें उन्नाव में पीएम आवास योजना की क्या स्थिति है? DM के निरीक्षण में खुली यह पोल | Patrika News
उन्नाव

तस्वीरें बोलती हैं: जानें उन्नाव में पीएम आवास योजना की क्या स्थिति है? DM के निरीक्षण में खुली यह पोल

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण करने के लिए जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे तो यूडीए अधिकारियों के चेहरे की हवाइयां उड़ रही थी। ना तो एक भी ब्लॉक पूरा हुआ है और ना ही सड़क सीवर नाली का कार्य शुरू हुआ है।

उन्नावJul 08, 2024 / 10:14 pm

Narendra Awasthi

1/5
यूडीए के अधिशासी अभियंता ने बताया कि अभी सड़क, नाली, सीवर का कार्य आरंभ नहीं हुआ है। इस पर डीएम ने इसके लिए अलग से बैठक बुलाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि परियोजना के आसपास की भूमि पर निजी कार्य बड़े पैमाने पर हो रहा है। इस पर उन्होंने योजना के आसपास हो रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण और सर्वे कराकर नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा।
2/5
यूडीए के अधिशासी अभियंता ने बताया कि अभी सड़क, नाली, सीवर का कार्य आरंभ नहीं हुआ है। इस पर डीएम ने इसके लिए अलग से बैठक बुलाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि परियोजना के आसपास की भूमि पर निजी कार्य बड़े पैमाने पर हो रहा है। इस पर उन्होंने योजना के आसपास हो रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण और सर्वे कराकर नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा।
3/5
इस मौके पर उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण के सचिव शुभम यादव, अधिशासी अभियंता अमरदीप कुमार, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, संबंधित ठेकेदार के साथ स्टाफ भी मौजूद था।
4/5
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पाया कि मौके पर बहुत ही काम श्रमिक कार्य कर रहे थे। उन्होंने श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए। ब्लॉक वार निरीक्षण के बाद डीएम ने समयबद्ध रूप से कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। पूरी परियोजना को ससमय पूर्ण करने के लिए चार्ट प्रस्तुत करने को कहा।
5/5
जिलाधिकारी पब्लिक उपाध्यक्ष उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण ने आज प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम को जानकारी हुई की निर्धारित समय पूरा होने के बाद एक भी ब्लॉक फिनिश नहीं हुआ है।

Hindi News / Photo Gallery / Unnao / तस्वीरें बोलती हैं: जानें उन्नाव में पीएम आवास योजना की क्या स्थिति है? DM के निरीक्षण में खुली यह पोल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.