उन्नाव

डिजिटल अरेस्ट: एआरटीओ के पास ‘फ्रॉम पाकिस्तान’ से आई व्हाट्सएप कॉल, बोला- जहां बैठे हो वहीं रहो

Digital arrest‌ ARTO Enforcement received WhatsApp call from Pakistan एआरटीओ प्रवर्तन को डिजिटल अरेस्ट करने का प्रयास किया गया। लेकिन उनकी होशियारी से साइबर ठग फेल हो गया। एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे बेटे को लेकर साइबर ठग बात कर रहा था।

उन्नावSep 20, 2024 / 10:22 am

Narendra Awasthi

एआरटीओ परावर्तन अरविंद सिंह फाइल फोटो

Digital arrest‌, ARTO Enforcement received WhatsApp call from Pakistan उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एआरटीओ प्रवर्तन अरविंद सिंह को व्हाट्सएप कॉल आई। जिसमें उनसे कहा गया कि जहां बैठे हो वहीं बैठे रहो, बाहर मत निकालना, तुम्हारे बेटे का नाम क्षितिज है, तुम्हारा बेटा इस समय कहां है? क्या कर रहा है? तुमको पता है। बेटे का नाम सुनते ही एआरटीओ परिवर्तन परेशान हो गए। लगभग 2 मिनट हुई बातचीत के बाद एआरटीओ परिवर्तन को शंका हुई तो उन्होंने फोन काटते हुए नंबर को तत्काल ब्लॉक कर दिया और अपने बेटे से संपर्क किया। बातचीत होने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली। व्हाट्सएप कॉल पर ‘फ्रॉम पाकिस्तान’ से आने का संकेत दे रहा था। नंबर भी 12 अंकों का था।
यह भी पढ़ें

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे: पेट्रोलिंग टीम को देख भागे कार सवार, पुलिस की जांच में हुआ बड़ा खुलासा

Digital arrest‌, ARTO Enforcement received WhatsApp call from Pakistan मामला बुधवार की दोपहर करीब 2:50 का है। उस समय एआरटीओ द्वितीय प्रतिभा गौतम के साथ एआरटीओ प्रवर्तन अरविंद सिंह अदालत में मौजूद थे।‌ अरविंद सिंह ने बताया कि 12 अंकों के नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई आई। ‌जिस पर प्लस का निशान दिख रहा था। फोटो में खाकी वर्दी पहने युवक के साथ फ्रॉम पाकिस्तान भी लिखा हुआ था। अदालत में होने के कारण पहली बार कॉल आने पर उन्होंने कट कर दिया।

मैं पुलिस अधिकारी बोल रहा हूं

Digital arrest‌ ARTO Enforcement received WhatsApp call from Pakistan दोबारा फिर फोन आने पर उसने बातचीत की। अपना परिचय देते हुए बोला मैं पुलिस अधिकारी बोल रहा हूं, जहां हो वहां से बाहर मत निकालना और मेरी बात ध्यान से सुनो। इसके बाद एमबीबीएस कर रहे बेटे क्षितिज के विषय में बातचीत करने लगा। जिससे उन्हें घबराहट हुई।

2 मिनट हुई बातचीत

Digital arrest‌ ARTO Enforcement received WhatsApp call from Pakistan‌ अरविंद सिंह ने बताया कि 2 मिनट की बातचीत के बाद उन्होंने फोन कट कर दिया और अपने लड़के से संपर्क करने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि फोन नहीं उठा तो घबराहट हुई। लेकिन व्हाट्सएप पर मैसेज आया कि इस समय वह क्लास के अंदर बैठा है। इसके बाद उन्हें राहत मिली।

डिजिटल अरेस्ट नहीं कर पाया

Digital arrest‌ ARTO Enforcement received WhatsApp call from Pakistan एआरटीओ अरविंद सिंह ने बताया कि साइबर ठग ने उन्हें डिजिटल अरेस्ट करके ठगने का प्रयास किया था। लेकिन सफल नहीं हो सका। सामने वाले की आवाज भी अजीब लग रही थी। जिससे उन्हें शक हो गया। ‌

Hindi News / Unnao / डिजिटल अरेस्ट: एआरटीओ के पास ‘फ्रॉम पाकिस्तान’ से आई व्हाट्सएप कॉल, बोला- जहां बैठे हो वहीं रहो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.