कोतवाली क्षेत्र के गांव छत्ता खेड़ा माजरा नवाब निवासी रजनीश पुत्र राधेलाल मजदूरी करने के लिए अमृतसर गया था। जहां गांव की ही रहने वाली एक महिला के घर पर किराए का कमरा ले लिया। पिछले चार महीना से वहीं रहता था। रजनीश की मां माया देवी ने बताया कि 13 नवंबर की सुबह उनके पास फोन आया कि तुम्हारे बेटे की तबीयत गंभीर है। जानकारी मिलने पर उन्होंने अमृतसर में ही किराए के मकान में रह रहे बड़े भाई सर्वेश को इसकी जानकारी दी।
भाई की बीमारी की खबर मिलने पर सर्वेश छोटे भाई के कमरे पर पहुंचा तो वह वहां मृत मिला। प्राइवेट एंबुलेंस से सर्वेश शव लेकर गांव पहुंचा। शव देखकर परिवार में कोहराम मच गया। पिता राधेलाल सहित भाई और बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
UP weather update: मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर अवसाद में बदलने की संभावना
क्या कहते हैं सीओ
सर्वेश ने बताया कि भाई के शव के साथ कमरे में साथ रहने वाला बाबू निवासी खेरवा भी आया था। लेकिन बाबू लखनऊ में लघुशंका करने के बहाने उतर गया। फिर लौट कर वापस नहीं आया। वहीं से हुआ गायब हो गया। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ है। उन्होंने बाबू पर हत्या की अशंका जाहिर की हैं। क्षेत्राधिकारी पुरवा ने बताया कि घटना अमृतसर की है। मुकदमा भी वहीं दर्ज होगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।