उन्नाव

जांच प्रभावित करने के लिए दरोगा को चाहिए रिश्वत, एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

Anti corruption team arrested inspector उन्नाव में एक दरोगा को एंटी करप्शन की टीम ने डेढ़ लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। जो जांच को प्रभावित करने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था। एंटी करप्शन की टीम ने दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। ‌

उन्नावJan 25, 2025 / 10:09 am

Narendra Awasthi

Anti corruption team arrested inspector उन्नाव में एक दरोगा को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। दरोगा के खिलाफ पीड़िता ने एंटी करप्शन लखनऊ में शिकायत की थी कि थाने में तैनात दरोगा जांच प्रभावित करने के लिए डेढ़ लाख रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया। जिसमें दरोगा रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गया।‌ मामला हसनगंज थाना क्षेत्र का है।
यह भी पढ़ें

दोस्ती के लिए हत्या करना भी मंजूर: गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मुंशी खेड़ा शाहपुर तौंदा की रहने वाली शीलम सिंह ने 13 दिसंबर 2024 को मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी विवेचना दरोगा बेचन यादव कर रहे थे। जिन्होंने जांच प्रभावित करने के लिए डेढ़ लाख रुपए रिश्वत की मांग की। इस संबंध में पीड़िता ने एंटी करप्शन विभाग को जानकारी दी।

एंटी करप्शन टीम के जाल में फंसे दरोगा

प्राइमरी जांच के बाद एंटी करप्शन टीम ने दरोगा बेचन यादव को पकड़ने के लिए हसनगंज थाना क्षेत्र के मोहान तिराहा के पास बुलाया। जहां दरोगा बेचन यादव रिश्वत लेने के लिए आ गया। उसी समय दरोगा को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। एंटी करप्शन टीम बेचन यादव को सोहरामऊ थाना लेकर आई। जहां उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया है। विभाग को भी संबंध में जानकारी दी गई है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Unnao / जांच प्रभावित करने के लिए दरोगा को चाहिए रिश्वत, एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.