उन्नाव

राज्यसभा चुनाव में मायावती को करारा झटका, बीजेपी के साथ खड़ा हुआ उनका ये विधायक

बहुजन समाज पार्टी के विधायक अनिल सिंह खुलकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में खड़े हो गए हैं…

उन्नावMar 23, 2018 / 10:18 am

नितिन श्रीवास्तव

राज्यसभा चुनाव में मायावती को करारा झटका, बीजेपी के साथ खड़ा हुआ उनका ये विधायक

उन्नाव. उन्नाव के पुरवा विधानसभा क्षेत्र के बहुजन समाज पार्टी के विधायक अनिल सिंह खुलकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में खड़े हो गए हैं। मतलब साफ है कि अब वे क्रॉस वोटिंग न करके बल्कि खुलकर बीजेपी के राज्यसभा कैंडीडेट के लिए वोटिंग करेंगे।
 

बसपा विधायक अनिल सिंह ने बदला पाला

बसपा विधायक अनिल सिंह ने इसी क्रम में गुरुवार को बसपा की बैठक का बहिष्कार कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हुई बैठक में शामिल हुए और अपनी स्थिति स्पष्ट की। वहीं बसपा विधायक के पाला बदलने के बाद अंदर ही अंदर चर्चा इस बात की भी जोरों पर है कि राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग भी जमकर होगी। हालांकि विधायक अनिल सिंह के भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़े होने के फैसले के बाद ये साफ हो गया है कि वे अब खुलकर बीजेपी कैंडीडेट को अपना वोट देंगे।
 

 

 

ये है अनिल सिंह का इतिहास

आपको बता दें कि बहुजन समाज पार्टी के विधायक अनिल सिंह ने विगत विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को लगभग 26000 मतों से हराया था। जबकि समाजवादी पार्टी के विधायक उदयराज को लगभग 29000 मतों से हराकर विधानसभा तक की यात्रा की थी। इसके पहले अनिल सिंह ने कभी किसी भी प्रकार का कोई भी चुनाव नहीं लड़ा था और न ही उनके परिवार में कहीं कोई नजदीक का राजनीतिक संबंध था। माही संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अनिल सिंह का समाज सेवा में अपना एक बड़ा नाम है। उन्होंने विगत ठंड के मौसम में लगभग 80 कैंप लगाए थे। जिसके माध्यम से उन्होंने गराबों को हजारों कंबल बांटे थे। यह शिविर विधानसभा के लगभग 13 सौ गांव के बीच आयोजित किए गए थे।
 

राज्यसभा के लिए वोटिंग शुरू

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए सुबह 9 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 4 बजे तक चलेगी। वोटिंग से पहले तमाम तरह के सियासी उलटफेरों के बाद यह चुनाव काफी रोचक हो गया है। उत्तर प्रदेश में एक सीट के लिए 37 विधायकों की जरूरत है। राज्यसभा चुनाव में बीजेपी और बीएसपी के बीच तगड़ी खींचतान का दौर चल रहा है।

Hindi News / Unnao / राज्यसभा चुनाव में मायावती को करारा झटका, बीजेपी के साथ खड़ा हुआ उनका ये विधायक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.