उन्नाव

दिव्यांग और कुष्ठावस्था पेंशन के लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर: अब अकाउंट बेस्ड पेमेंट नहीं होगा, करें यह काम

Big news about Divyang and Leprosy Pension प्रभारी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने दिव्यांग और कुष्ठावस्था पेंशन को लेकर बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि बैंक अकाउंट बेस्ड पेंशन भेजने की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। उन्होंने जल्द से जल्द बैंक में संपर्क कर यह काम करने की अपील की है।

उन्नावSep 10, 2024 / 04:29 pm

Narendra Awasthi

Big news about Divyang and Leprosy Pension दिव्यांग और कुष्ठावस्था पेंशन के लिए अब सरकार ने नए नियम बनाए हैं। अब पेंशन का भुगतान अकाउंट के आधार पर नहीं होगा। इसके बदले ‘आधार बेस्ड पेमेंट प्रणाली’ से किया जाएगा। यह जानकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी और प्रभारी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ज्योति त्रिवेदी ने दी। उन्होंने सभी दिव्यांगजनों से अपील की कि जल्द से जल्द अपने बैंक खाता में एनपीसीआई की प्रक्रिया पूरी कर लें। जिससे उनका समय से पेंशन की भुगतान हो जाए नहीं तो पेंशन मिलने में परेशानी होगी।
यह भी पढ़ें

Good news: 16 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, बैंक, स्कूल, कार्यालय सभी रहेंगे बंद

Big news about Divyang and Leprosy Pension जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी और प्रभारी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ज्योति त्रिवेदी ने बताया कि दिव्यांग पेंशन एवं कुष्ठावस्था पेंशन देने के नियमों में परिवर्तन किया गया है। अब दिव्यांग और कुष्ठावस्था पेंशन आधार बेस्ड होगा। ‌अब पेंशन प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को अपने बैंक खाते में नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (National payment corporation off India) Mapper की प्रक्रिया पूरी करनी पड़ेगी। क्योंकि आधार बेस्ड पेमेंट में भुगतान मात्र NPCI Mapped Aadhar में ही किया जा सकता है।

बैंक से संपर्क करने को कहा गया

Big news about Divyang and Leprosy Pension ज्योति त्रिवेदी ने बताया कि सभी दिव्यांगजन अपने बैंक से संपर्क कर लें। दिव्यांग पेंशन संबंधी बैंक खाते को आधार से NPCI Mode में लिंक करा लें। यह कार्य जल्द से जल्द हो जाए।‌ नहीं तो उनके बैंक खाते में पेंशन की धनराशि ट्रांसफर करने में समस्या आ सकती है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Unnao / दिव्यांग और कुष्ठावस्था पेंशन के लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर: अब अकाउंट बेस्ड पेमेंट नहीं होगा, करें यह काम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.