आम लोगों के बीच अपनी उपस्थिति का एहसास करा रही अन्नू टण्डन गौरतलब है आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टी के प्रत्याशियों द्वारा जनसंपर्क अभियान किया जा रहा है। इसी क्रम में पूर्व सांसद अनु टंडन विगत कई वर्षों से लगातार जनसंपर्क के माध्यम से आम लोगों के बीच अपनी उपस्थिति का एहसास करा रही है। हृदय नारायण चेरीटेबल ट्रस्ट के माध्यम से पूर्व सांसद आम लोगों की मदद करती चली आ रही है। कभी छात्रों को सोलर लेम्प तो कभी लड़कियों की शादी में उपहार। यह क्रम लगातार जारी है।
लोकतंत्र व हिन्दुस्तान को बचाने का बचाने की अपील पूर्व सांसद ने कहा कि आज एक ऐसा वातावरण समाज में सृजित किया जा रहा है। जिसमें आपस में ही घृणा व द्वेष पनप रहा है। ऐसे लोगों से सावधान रहकर हमें लोकतंत्र व अपने हिन्दुस्तान को बचाना है। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद अनु टंडन ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा सभी जाति धर्म के साथ जुड़ी हुई है कांग्रेस फूट डालने की राजनीति नहीं करती है लेकिन आज की उपस्थिति काफी विकट हो गई है। जहां विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षिकाओं ने अन्नू टण्डन को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया।
युवा देश की जरूरत उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुये कहा कि आप लोगों को देश की आज जरूरत है। आप लोग आगे आकर लोकतंत्र पर घात करने वाली पार्टियों को करारा जवाब देकर देश के प्रति अपना योगदान दें। क्षेत्र भ्रमण में मुख्य रूप से पी0सी0सी0 सदस्य कृपाशंकर बाजपेई, गुड्डन त्रिपाठी, अजय श्रीवास्तव, ब्लाक अध्यक्ष आर0 बी0 सिंह, सुशील मिश्रा, बब्लू श्रीवास्तव, गंगाबक्श सिंह स्वामी, श्रीमती मौशमी श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।