अजीत कुमार को याद किया अन्नू टंडन पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने पुलवामा घटना में शहीद हुये उन्नाव के सपूत अजीत कुमार आजाद को स्मरण करते हुये कहा कि मैं अजीत के परिवारजन से मिली, परिवार का दुःख का पहाड़ टूटा है। किन्तु उनके परिजनों को अजीत की देश के प्रति न्योछावर हो जाने वाली शहादत पर गर्व भी है। ऐसा हमारा हिन्दुस्तान है। जहां देश के सम्मान के लिये हम बड़े से बड़ा दुःख सह लेते हैं।
बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद पूर्व सांसद अन्नू टण्डन के साथ दौरे में प्रमुख रूप से संजय निगम, अनवर खुर्शीद, अवधेश सिंह, विजय त्रिपाठी, सैय्यद इरफान, राज कुमार, गुलाब सिंह, उदयवीर सिंह, रामचन्द्र सिंह, अनिल कुमार, राम किशोर पाल, संदीप, मनमोहन, जय सिंह, के0 कुमार, दूधनाथ वर्मा, निखलेश, विपिन त्रिपाठी, बबलू दुबे, अतुल, गुड्डू सिंह, दयाशंकर, शशिकान्त कुरील, राजनारायण प्रजापति, राज कुमार, हृदय प्रकाश श्रीवास्तव, ज्ञान प्रकाश सिंह, राज कुमार लोधी, गणेशचन्द्र जनसेवी, कृष्णपाल यादव, रामआसरे लोधी, तेजशंकर तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।