उन्नाव

गंगा जमुनी तहजीब में हम सभी त्यौहार मिलजुल कर मनाते हैं : अन्नू टंडन

सभी त्योहार हमारे लिए बराबर महत्व के

उन्नावMar 10, 2018 / 08:05 am

Ruchi Sharma

unnao

उन्नाव. हम सभी त्यौहार होली हो चाहे दिवाली ईद हो या अन्य कोई त्यौहार मिलजुल कर मनाते हैं। सभी त्यौहार हमारे लिए बराबर महत्व रखते हैं। जनपद में फिल्मी सितारों साथ चल रहा होली मिलन समारोह की संयोजिका पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने मौके पर मौजूद जनता को संबोधित करते हुए उक्त विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि हमारे बीच मुंबई के हमारे मित्र फिल्मी दुनिया के सितारे आपका मनोरंजन करने आए हैं और इसके पूर्व भी ये सभी फिल्मी सितारे यहां आ चुके हैं। गौरतलब है पूर्व सांसद अन्नू टंडन द्वारा सभी तहसीलों में होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुंबई से फिल्म अभिनेता अपनी सहभागिता दे रहे हैं। इस मौके पर हास्य अभिनेता असरानी , बैडमैन के नाम से विख्यात गुलशन ग्रोवर , हास्य कलाकार अहसान कुरैशी सहित अन्य कलाकारों ने हाथ में हाथ डालकर जनता का अभिवादन किया।
उन्नाव की जनता ने मौका दिया तुम नई ऊर्जा के साथ करूंगी कार्य


इस मौके पर अनु टंडन ने सभी को होली की बधाई दी और कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर उनसे बातचीत की। बांगरमऊ तहसील के शांति मिल मैदान में आयोजित फिल्मी सितारों को देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी थी। होली मिलन समारोह में पूर्व कांग्रेसी सांसद अन्नू टंडन ने कहा कि उन्नाव मेरा परिवार है और इस परिवार के प्रत्येक सदस्य को वह खुश देखना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि अपने संसदीय कार्यकाल में उनसे जो कुछ भी बन पड़ा वह उन्होंने किया है। उन्नाव की खुशहाली के लिए प्रयास किया। भविष्य में यदि मुझे उन्नाव की सेवा करने का मौका मिला तो अधूरे पड़े विकास कार्यों को नई ऊर्जा से गति देकर पूरा करूंगी। वहीं पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने मौके पर मौजूद जनता के ऊपर पुष्पों की होली खेली।बांगरमऊ होली मिलन समारोह कार्यक्रम का संचालन शहर कांग्रेस के प्रवक्ता विवेक शुक्ला ने किया। होली मिलन समारोह का आज दूसरा दिन था। इसके पूर्व पुरवा और बीघापुर तहसील में इसी प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस अवसर पर धुत्तन सिंह, तुफैल अहमद, राजीव रतन राजवंशी, कयूम खान, किरण पांडेजयंत दीक्षित, सुंदरलाल गौतम, दिलशाद प्रधान, सुंदरलाल राठौर नईम खान, ललित मिश्रा, रमाकांत, रामसेवक, अवधेश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Hindi News / Unnao / गंगा जमुनी तहजीब में हम सभी त्यौहार मिलजुल कर मनाते हैं : अन्नू टंडन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.