दो दर्जन किसानों की 150 बीघा फसल जलकर राख बता दें कि बांगरमऊ जिले के बढ़ेवा गांव में आग लगने से दो दर्जन किसानों की 150 बीघा फसल जलकर राख हो गई। गढ़ेवा गांव के सामने गंगा कटरी के एक बाग में कुछ बच्चे मौजूद थे। इस दौरान पास पड़ी गेहूं की फसल में आग लगी जिससे की अफरा तफरी का माहौल बन गया। तेज लपटें व धुएं का गुब्बार देख ग्रामीण अपने घरों से बाहर निकले। आग बुझाने का प्रयास किया मगर असफल रहे। इसके बाद ग्रामीणों ने पंपिंग सेट से पानी की व्यवस्था कर आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें: Gorakhnath Mandir Attack: आरोपी मुर्तजा से एटीएस जांच में कई खुलासे, जेहादी वीडियो देखकर हुआ ब्रेनवॉश, पुलिस कस्टडी रिमांड पर भेजा गया जेल किसानों की कई बीघा फसल राख आग लगने से किसानों की कज्ई बीघा फसल राख हो गई। गुलरिहा गांव निवासी सुखदेवदास की छह बीघा, सूबेदार और रामचंद्र दोनों भाइयों की छह बीघा, रामपाल की तीन बीघा व अन्य ग्रामीणों सहित गुलरिहा गांव के ग्रामीणों की 50 बीघा फसल जलकर राख हो गई।
यह भी पढ़ें