यह है पूरा मामला ( Banswara Crime News ) पुलिस ( Banswara Police ) के अनुसार नरवाली-जगपुरा मार्ग से अंदर की तरफ डिंडोरिया में घटनाक्रम सरपंच पद पर कंकू देवी के विजयी घोषित करने के बाद हुआ। यहां शोर-शराबे के बीच अन्य प्रत्याशियों समर्थकों के समूह ने अचानक पथराव शुरू कर दिया। अंधेरा होने से स्थिति अस्पष्ट रही, लेकिन पुलिस ने मौके से पत्थरबाजों को खदेड़ दिया।
अतिरिक्त जाब्ता बुलाया थानाधिकारी मोटागांव हेमंत चौहान ने बताया कि मौके पर शांति है। हालात पूरी तरह पुलिस के काबू में है, लेकिन हंगामा और पथराव करने वाले अभी चिह्नित नहीं हो पाए हैं। एेहतियात के तौर पर घाटोल से अतिरिक्त जाब्ता बुलाया है।